बगहाः बिहार के बगहा में उस वक्त हड़कंप मच गई, जब लोगों को जानकारी हुई कि दो सांड कुएं में गिर गए. घटना गुरुवार की रात के करीब 2 बजे की है. तीन बजे के आपसपास लोगों को इसके बारे में पता चला. उसी वक्त से लोग सांड को निकालने की कोशिश में जुट गए, लेकिन नाकामयाब रहे.
यह भी पढ़ेंः Terror of the Horse in Bagaha : बगहा में सनकी घोड़े के आतंक से लोग भयभीत, अब तक महिला समेत तीन लोगों को काटा
बगहा में दो सांड कुआं में गिराः घटना रामनगर थाना क्षेत्र के धनरपा गांव की है. दरअसल, गांव में कई दिनों से दो सांड घूम रहे थे. गुरुवार की रात दोनों आपस में लड़ते-लड़ते एक पुराने कुंए में गिर गए. जिसके बाद दोनों को रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया, लेकिन लोग असफल रहे. रात होने के कारण लोगों को सुबह तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई.
काफी मश्कत के बाद किया गया रेस्क्यूः सुबह में जब जेसीबी की मदद से दोनों सांड को निकाला गया, जिसमें एक की मौत हो चुकी थी. इस दौरान देखने वालों की काफी भीड़ लगी रही. काफी मशक्कत के बाद दोनों सांड को निकाला गया. स्थानीय विनोद यादव ने बताया कि गुरुवार की रात ही घटना की जानकारी मिली, लेकिन सांड को कुआं से निकालने में कामयाब नहीं हो पाए.
"दो बजे रात में दोनों सांड गिरते गिरते कुआं में गिर गए. 3 बजे रात में लोगों को इसकी जानकारी हुई, इसके बाद रेस्क्यू किया गया, लेकिन असफल रहे. स्थानीय थाना को सूचना दी गई. सूचना के 2 घंटे के बाद जेसीबी मंगाई गई है. इसके बाद रेस्क्यू किया गया. एक सांड की मौत हो गई है." -विनोद यादव स्थानीय