ETV Bharat / state

Watch Video: दो सांड लड़ते-लड़ते कुएं में गिरे, देखिए इसके बाद क्या हुआ? - Bihar News

बिहार के बगहा में दो सांड की लड़ाई से लोग परेशान हो गए. दोनों सांड आपस में लड़ते-लड़ते कुएं में (Two Bulls Fell Into Well In Bagaha) गिर गए. दोनों को निकालने में लोगों के पसीने छूट गए.

बगहा में दो सांड कुआं में गिरा
बगहा में दो सांड कुआं में गिरा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 10:24 AM IST

बगहा में दो सांड की लड़ाई

बगहाः बिहार के बगहा में उस वक्त हड़कंप मच गई, जब लोगों को जानकारी हुई कि दो सांड कुएं में गिर गए. घटना गुरुवार की रात के करीब 2 बजे की है. तीन बजे के आपसपास लोगों को इसके बारे में पता चला. उसी वक्त से लोग सांड को निकालने की कोशिश में जुट गए, लेकिन नाकामयाब रहे.

यह भी पढ़ेंः Terror of the Horse in Bagaha : बगहा में सनकी घोड़े के आतंक से लोग भयभीत, अब तक महिला समेत तीन लोगों को काटा

बगहा में दो सांड कुआं में गिराः घटना रामनगर थाना क्षेत्र के धनरपा गांव की है. दरअसल, गांव में कई दिनों से दो सांड घूम रहे थे. गुरुवार की रात दोनों आपस में लड़ते-लड़ते एक पुराने कुंए में गिर गए. जिसके बाद दोनों को रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया, लेकिन लोग असफल रहे. रात होने के कारण लोगों को सुबह तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई.

काफी मश्कत के बाद किया गया रेस्क्यूः सुबह में जब जेसीबी की मदद से दोनों सांड को निकाला गया, जिसमें एक की मौत हो चुकी थी. इस दौरान देखने वालों की काफी भीड़ लगी रही. काफी मशक्कत के बाद दोनों सांड को निकाला गया. स्थानीय विनोद यादव ने बताया कि गुरुवार की रात ही घटना की जानकारी मिली, लेकिन सांड को कुआं से निकालने में कामयाब नहीं हो पाए.

"दो बजे रात में दोनों सांड गिरते गिरते कुआं में गिर गए. 3 बजे रात में लोगों को इसकी जानकारी हुई, इसके बाद रेस्क्यू किया गया, लेकिन असफल रहे. स्थानीय थाना को सूचना दी गई. सूचना के 2 घंटे के बाद जेसीबी मंगाई गई है. इसके बाद रेस्क्यू किया गया. एक सांड की मौत हो गई है." -विनोद यादव स्थानीय

बगहा में दो सांड की लड़ाई

बगहाः बिहार के बगहा में उस वक्त हड़कंप मच गई, जब लोगों को जानकारी हुई कि दो सांड कुएं में गिर गए. घटना गुरुवार की रात के करीब 2 बजे की है. तीन बजे के आपसपास लोगों को इसके बारे में पता चला. उसी वक्त से लोग सांड को निकालने की कोशिश में जुट गए, लेकिन नाकामयाब रहे.

यह भी पढ़ेंः Terror of the Horse in Bagaha : बगहा में सनकी घोड़े के आतंक से लोग भयभीत, अब तक महिला समेत तीन लोगों को काटा

बगहा में दो सांड कुआं में गिराः घटना रामनगर थाना क्षेत्र के धनरपा गांव की है. दरअसल, गांव में कई दिनों से दो सांड घूम रहे थे. गुरुवार की रात दोनों आपस में लड़ते-लड़ते एक पुराने कुंए में गिर गए. जिसके बाद दोनों को रेस्क्यू का कार्य शुरू किया गया, लेकिन लोग असफल रहे. रात होने के कारण लोगों को सुबह तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई.

काफी मश्कत के बाद किया गया रेस्क्यूः सुबह में जब जेसीबी की मदद से दोनों सांड को निकाला गया, जिसमें एक की मौत हो चुकी थी. इस दौरान देखने वालों की काफी भीड़ लगी रही. काफी मशक्कत के बाद दोनों सांड को निकाला गया. स्थानीय विनोद यादव ने बताया कि गुरुवार की रात ही घटना की जानकारी मिली, लेकिन सांड को कुआं से निकालने में कामयाब नहीं हो पाए.

"दो बजे रात में दोनों सांड गिरते गिरते कुआं में गिर गए. 3 बजे रात में लोगों को इसकी जानकारी हुई, इसके बाद रेस्क्यू किया गया, लेकिन असफल रहे. स्थानीय थाना को सूचना दी गई. सूचना के 2 घंटे के बाद जेसीबी मंगाई गई है. इसके बाद रेस्क्यू किया गया. एक सांड की मौत हो गई है." -विनोद यादव स्थानीय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.