बेतिया: बगहा पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में दो को गिरफ्तार किया है. मामला धनहा थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ मनचलों ने राह चलती युवती को रोककर उससे बदतमीजी की. जिसके बाद महिला ने पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.
पूरा मामला
बताया जा रहा है कि युवती 14 जुलाई को अपनी सहेली की शादी से लौट रही थी. तभी कुछ बदमाशों ने उससे छेड़छाड़ की. बाद में 27 जुलाई को युवती ने 5 लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. मनचले पास के ही पिपरपाती गांव के बताए जा रहे हैं. जिन्होंने युवती से चाकू की नोंक पर बदसलूकी की. साथ ही छेड़छाड़ की घटना का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया.
विशेष टीम गठित कर की कार्रवाई
इस वायरल वीडियो से युवती और उसके परिवार की सामाजिक छवि धूमिल हुई है. घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं. युवती की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लिया. उन्होंने इंस्पेक्टर भगत लाल मंडल के नेतृत्व में टीम का गठित की. पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों सिकन्दर यादव और कृष्णमोहन यादव को सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.
IT एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईटी एक्ट सहित छेड़खानी और बदसलूकी का मामला इन पर दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क होने की जरूरत है. सोशल साइट्स पर आए दिन हो रहे आपत्तिजनक और अभद्र पोस्ट पर अंकुश लग सके, इसके लिए सभी को आगे आना होगा.