ETV Bharat / state

बेतिया: युवती से छेड़छाड़ कर वीडियो बनाने के मामले में दो गिरफ्तार - बेतिया की खबर

बेतिया की युवती अपनी सहेली की शादी से लौट रही थी. तभी कुछ बदमाशों ने उससे छेड़छाड़ की. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों का गिरफ्तार किया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 11:59 PM IST

बेतिया: बगहा पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में दो को गिरफ्तार किया है. मामला धनहा थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ मनचलों ने राह चलती युवती को रोककर उससे बदतमीजी की. जिसके बाद महिला ने पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.

पूरा मामला
बताया जा रहा है कि युवती 14 जुलाई को अपनी सहेली की शादी से लौट रही थी. तभी कुछ बदमाशों ने उससे छेड़छाड़ की. बाद में 27 जुलाई को युवती ने 5 लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. मनचले पास के ही पिपरपाती गांव के बताए जा रहे हैं. जिन्होंने युवती से चाकू की नोंक पर बदसलूकी की. साथ ही छेड़छाड़ की घटना का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया.

पुलिस अधीक्षक का बयान

विशेष टीम गठित कर की कार्रवाई
इस वायरल वीडियो से युवती और उसके परिवार की सामाजिक छवि धूमिल हुई है. घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं. युवती की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लिया. उन्होंने इंस्पेक्टर भगत लाल मंडल के नेतृत्व में टीम का गठित की. पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों सिकन्दर यादव और कृष्णमोहन यादव को सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.

IT एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईटी एक्ट सहित छेड़खानी और बदसलूकी का मामला इन पर दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क होने की जरूरत है. सोशल साइट्स पर आए दिन हो रहे आपत्तिजनक और अभद्र पोस्ट पर अंकुश लग सके, इसके लिए सभी को आगे आना होगा.

बेतिया: बगहा पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में दो को गिरफ्तार किया है. मामला धनहा थाना क्षेत्र का है. जहां कुछ मनचलों ने राह चलती युवती को रोककर उससे बदतमीजी की. जिसके बाद महिला ने पुलिस में 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने यह गिरफ्तारी की है.

पूरा मामला
बताया जा रहा है कि युवती 14 जुलाई को अपनी सहेली की शादी से लौट रही थी. तभी कुछ बदमाशों ने उससे छेड़छाड़ की. बाद में 27 जुलाई को युवती ने 5 लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. मनचले पास के ही पिपरपाती गांव के बताए जा रहे हैं. जिन्होंने युवती से चाकू की नोंक पर बदसलूकी की. साथ ही छेड़छाड़ की घटना का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया.

पुलिस अधीक्षक का बयान

विशेष टीम गठित कर की कार्रवाई
इस वायरल वीडियो से युवती और उसके परिवार की सामाजिक छवि धूमिल हुई है. घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं. युवती की शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले को गम्भीरता से लिया. उन्होंने इंस्पेक्टर भगत लाल मंडल के नेतृत्व में टीम का गठित की. पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों सिकन्दर यादव और कृष्णमोहन यादव को सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया.

IT एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईटी एक्ट सहित छेड़खानी और बदसलूकी का मामला इन पर दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क होने की जरूरत है. सोशल साइट्स पर आए दिन हो रहे आपत्तिजनक और अभद्र पोस्ट पर अंकुश लग सके, इसके लिए सभी को आगे आना होगा.

Intro:एक युवती को रोक कर उसके साथ बदसलूकी करना और फिर वीडियो वायरल करना कुछ युवकों को तब महंगा पड़ गया जब पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर जेल भेज दिया। मामला बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना का है। जहाँ एक युवती ने 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि शादी से लौटते समय देर रात्रि उक्त युवकों ने चाकू का भय दिखा उसके साथ छेड़खानी की और वीडियो वायरल कर दिया।


Body:मामला धनहा थाना क्षेत्र की है जहाँ एक युवती ने 27 जुलाई को 5 लोगों पर यह आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई की 14 जुलाई को वह अपने सहेली की शादी से लौट रही थी इसी दरम्यान पिपरपाती गांव के समीप कुछ मनचलों ने उसको घेर लिया और उसके साथ चाकू की नोक पर बदसलूकी की। साथ हीं छेड़छाड़ की घटना का वीडियो बनाकर सोशल साइट पर वायरल कर दिया। जिससे उसके परिवार की सामाजिक छवि धूमिल हुई है और उसके परिजन सदमे में हैं।
पुलिस अधीक्षक बगहा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए इंस्पेक्टर भगत लाल मंडल के नेतृत्व में टीम का गठन किया जिसके बाद पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों सिकन्दर यादव और कृष्णमोहन यादव को सीमावर्ती उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आईटी एक्ट सहित छेड़खानी व बदसलूकी का मामला इन पर दर्ज किया गया है।
बाइट- राजीव रंजन पुलिस अधीक्षक बगहा।


Conclusion:सोशल साइट्स पर आए दिन हो रहे आपत्तिजनक और अभद्र पोस्ट पर अंकुश लग सके और लोग इससे सबक लें इसी के मद्देनजर बगहा पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई की । अब देखने वाली बात यह है कि लोगों पर कितना प्रभाव पड़ता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.