पश्चिम चंपारण: बिहार के बगहा में सड़क हादसा हुआ है. यूपी की तरफ से आलू लदे ट्रक ने बिहार के गैस लदे ट्रक में जोरदार टक्कर हो गया. जिसमें एक ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी चालक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल बगहा में चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि सुबह में नदी के तट पर ज्यादा कोहरे के कारण दोनों ट्रक चालकों को नजर नहीं आया. जिसके कारण यह हादसा हो गया.
ये भी पढ़ें-बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल
बगहा में दो ट्रकों में टक्कर: दरअसल यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र का है. जहां कोहरे के कारण बिहार से यूपी के तरफ जा रही ट्रक और यूपी से बिहार की तरफ आ रही ट्रकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस टक्कर से दोनों ट्रकों का केबिन बिल्कुल पिचक गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि हमलोगों को लगा कि कहीं कुछ बड़ा विस्फोट हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही ट्रक पर आलू लदा हुआ था. जबकि बिहार वाले ट्रक पर गैस सिलेंडर लदा हुआ था. इस टक्कर के दरमियान यूपी से आ रही ट्रक का ड्राइवर ट्रक के अंदर फंस गया. जिसे कुल चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. इस दौरान पुलिस ने जेसीबी और कटर मशीन का भी उपयोग हुआ.
यूपी के चालक की मौत: ड्राइवर को ट्रक से निकालने के बाद पुलिस के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां डॉ विजय कुमार ने उपचार के दौरान मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के उनाव थाना के नवीन मंडी निवासी उत्तम वाजपेई (26) के रूप में हुई है. जबकि गैस लदे ट्रक चालक को स्थानीय लोगों के सहयोग से निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. जहां उसका इलाज जारी है. घायल चालक की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है. जिसकी पहचान पूर्वी चंपारण के सुगाव गांव निवासी सुनील कुमार झा (35 ) के रूप में हुई.
''दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर की सूचना मिली है. दोनों चालकों को निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया है. जहां से डॉक्टरों ने एक चालक को मृत घोषित कर दिया है. जबकि दूसरे का इलाज जारी है. दोनों ट्रकों के मालिकों को इसकी सूचना दे दी गई है. इसके साथ ही दोनों ट्रक को जब्त कर लिया गया है.''- प्रभात समीर, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ेंः सारण में भीषण सड़क हादसा, हाइवा ने बस को मारी टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल