बेतिया: बिहार के बेतिया नगर के बाजार समिति के पास मंदिर में पूजा करने जा रही एक महिला को ट्रक ने कुचल दिया (Woman crushed by truck). जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया बाजार मधुमाला चौक निवासी स्व. सुनील प्रसाद की पत्नी संगीता देवी के रूप में हुई है. महिला कई उम्र 45 वर्ष बताई जा रही है.
पढ़ें-अलग-अलग सड़क हादसे में 2 की मौत, बेकाबू ट्रक ने महिला को कुचला
स्कूटी से जा रही थी महिला: मृतक संगीता देवी अपने छोटे बेटे विशाल कुमार के साथ स्कूटी पर सवार होकर पूजा करने बेतिया जा रही थी. हरीवाटिका चौक और बाजार समिति के बीच संगीता स्कूटी से गिर गई. इसी दौरान मोतिहारी की ओर जा रहे एक ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया. जिस वजह से संगीता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. परिवार ने बताया कि संगीता देवी की बेटी वर्षा की शादी बेतिया के पर्वतिया टोला में हुई थी. वह भी निमिया माई स्थान पर पूजा करने आ रही थी.
"ट्रक और स्कूटी को घटनास्थल से जब्त कर लिया गया है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है." -उग्रनाथ झा, थानाध्यक्ष
पुलिस ने जब्त की ट्रक और स्कूटी: घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक और स्कूटी को मौके जब्त कर लिया है. वहीं घटनास्थल से ट्रक चालक फरार हो गया. बता दें कि संगीता के बड़े पुत्र अमन कुमार केरला में नेवी में कार्यरत हैं.
पढ़ें-ट्रक ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर, तार गिरने से कई झुलसे, एक महिला की मौत