बेतिया: जिले के नरकटियागंज में शनिवार को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि "शहीद दिवस" के रूप में मनाई गई. इस दौरान आईएएस कुमार अनुराग ने शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया.
लोगों ने किया बापू को नमन
इस दौरान शहीद दिवस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बापू को याद करते हुए उनको नमन किया. वहां मौजूद सभी लोगों ने गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला और देश के अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने कहा कि महात्मा गांधी ने हिंदुस्तान को अहिंसा के रास्ते पर चलकर अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया.
यह भी पढ़े: शहीद दिवस के रूप में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि
कार्यक्रम में आईएएस कुमार अनुराग ने रखी अपनी बात
शोभा सिन्हा स्मृति ट्रस्ट द्वारा आयोजित "एक दीया शहीदों के नाम" कार्यक्रम में आईएएस सह अपरसमाहर्ता कुमार अनुराग ने कहा कि शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि उनके पद चिन्हों पर चलकर ही दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि शहीद हमारे पूज्यनीय हैं. इसलिए आज उनकी वजह से हम पूजा करने के लायक हैं.