पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के बेतिया के नरकटियागंज आरपीएफ पोस्ट पर किन्नरों ने जमकर हंगामा किया. मुजफ्फरपुर-गोरखपुर भाया नरकटियागंज के पैसेंजर ट्रेनों में यात्रियों से जबरन वसूली करने पर आरपीएफ के कड़े एक्शन लेने से नाराज किन्नरों ने RPF पर मारपीट और अवैध वसूली का आरोप लगाकर (Transgenders Allegation On RPF for Recovery) जमकर बवाल किया. किन्नरों ने बताया कि, आरपीएफ हम लोगों से ट्रेनों में मारपीट और अवैध वसूली कर रही है.
इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने फिर दिलायी 'लालू राज' की याद, कहा- भूल गए.. शाम के बाद लोग घर से नहीं निकलते थे
किन्नरों ने बताया कि, रेल पुलिस द्वारा ट्रेनों में मारपीट कर अवैध वसूली की जा रही है. ट्रेनों में चढ़ने और यात्रियों से बख्शीश मांगने पर रोक लगा दी गयी है. हम लोगों के पास कोई रोजी-रोजगार नहीं है. ऐसे में हम सभी यात्रियों से नेग मांगकर अपना गुजर बसर करते हैं. जिस पर भी आरपीएफ ने प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में हम सभी के बीच भुखमरी जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में हम सभी ने आरपीएफ थाना पहुंचकर वरीय अधिकारियों से इसकी शिकायत की है.
किन्नरों ने बताया कि, आरपीएफ के वरीय अधिकारी के कमांडर से बात हुई है. उन्होंने हमारी मांगों को मान लिया है. अब हम सभी ट्रेन हो या स्टेशन कहीं भी घूमकर बख्शीश मांग सकते हैं. वहीं, दूसरी तरफ नरकटियागंज आरपीएफ कमांडर चंदन कुमार की बात मानें तो ट्रेन में फेरी व किन्नर पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाना है. जिससे यात्रियों को राहत मिल सके. किन्नरों को फिलहाल समझा बुझाकर शांत कराया गया है.
ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: बिहार में 'सुशासन' के लिए सीएम नीतीश के बड़े फैसले, कुछ रहीं उपलब्धियां, तो कुछ पर रहा विवाद
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP