बेतिया: गौनाहा प्रखंड के गांव-गांव में अब लोगों की कोरोना की जांच होगी. इसके लिए रेफरल अस्पताल गौनाहा में कोविड जांच के लिए एएनएम को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शशि कुमार ने बताया कि सभी एएनएम को कोविड जांच के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि एएनएम किट के माध्यम से अपने पोषक क्षेत्र में कोरोना की जांच कर सकें.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन कालाबाजारी केस: दिल्ली पुलिस ने आरोपी नवनीत कालरा को किया गिरफ्तार
एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण के दौरान एएनएम को कोविड-19 एंटीजन टेस्ट के बारे में बताई गई. किट के माध्यम से कोरोना की कैसे जांच होगी. इसकी जानकारी दी गई. डॉक्टर शशि ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार सभी एएनएम को प्रशिक्षण दिया गया है. ताकि वे अपने क्षेत्र में जाकर कोविड-19 के जांच एंटीजन कीट के माध्यम से कर सकें. उन्होंने बताया कि इससे कोरोना की गति को कम करने में काफी सहायता मिलेगी.
जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत
डॉक्टर शशि ने कहा कि जिस तरह अभी पूरा देश कोरोना की संकट से जूझ रहा है. ऐसे में जिम्मेदारी से काम करने की जरूरत है. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह, इंडिया केयर के विजय चौबे, डॉ. आशीष, डॉ. विवेक विकास, डाटा ऑपरेटर छोटे लाल शर्मा, सुजीत कुमार, एएनएम सरिता कुमारी, नीतू कुमारी, मंजू कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, रेखा कुमारी, सोनी कुमारी आदि मौजूद रहे.