बगहा: बिहार-यूपी सीमा को जोड़ने वाले मुख्य एनएच 727 पर दो दिनों से महाजाम लगा हुआ है. इस जाम में सैकड़ों गाड़ियों के साथ गोरखपुर इलाज कराने जाने वाले मरीज भी फंसे हुए हैं. बगहा से होकर मदनपुर के रास्ते उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण लोगों को यहां जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
रुक-रुककर लगातार हो रही बारिश
बता दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों के बीच से होकर गुजरने वाले इस मार्ग का निर्माण कार्य वन विभाग की हस्तक्षेप की वजह से बार-बार रुक जाता है. जिससे निर्माण कार्य अधर में लटका है. मानसून के दस्तक देने के बाद इलाके में रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है. जिसकी वजह से गढ्ढे में तब्दील सड़क पर इस कदर कीचड़ जमा हो गया है कि गाड़ियां फंस जा रही है.
सड़क निर्माण का इंतजार
बता दें इस सड़क निर्माण का इंतजार लोगों को लंबे समय से है, क्योंकि इस रास्ते से उत्तरप्रदेश की दूरी काफी कम हो जाएगी. लेकिन वन विभाग और संवेदकों के उदासीन रवैये की वजह से अब तक दर्जनों बार इस मार्ग का टेंडर हुआ है. लेकिन अभी तक काम लंबित ही है. जिसकी वजह से बिहार-यूपी की तरफ आने-जाने वाली गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है.
आवाजाही पूरी तरह ठप
सबसे ज्यादा ओवर लोड वाहनों के धंसने से यह जाम की समस्या सामने आई है. ऐसे में बिहार-यूपी सीमा को जोड़ने वाली मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है और जाम में फंसे लोग काफी परेशान हैं. वहीं नौरंगिया थाना पुलिस को जाम खाली कराने में काफी मशक्कत करना पड़ रहा है.