बेतियाः चनपटिया और नरकटियागंज का मुख्य सड़क इन दिनों हादसों को दावत दे रही है. यहां कभी भी वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. बता दें कि यह शिकार बढ़ते जलस्तर और सड़क पर चल रहे तेज पानी के दबाव से हो सकता है. सड़क पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है और इस दौरान थोड़ी सी भी सावधानी हटी तो राहगीरों की जान जा सकती है, क्योंकि सड़क के दोनों किनारे गड्ढे हैं. वहीं जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन लोग कर रहे हैं.
सड़क पर बह रहा पानी
सड़क पर पानी के तेज बहाव को देखते हुए ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी. जिसके बाद चार पुलिसकर्मी लगाए गए. लेकिन सड़क काफी व्यस्त हैं और लोग मानने को तैयार नहीं है. ऊपर से पानी के दबाव में सड़क पर लोग आवागमन कर रहे हैं. ऐसे में राहगीर खुद हादसों को न्यौता दे रहे हैं. तेज बहाव के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.
आवागमन बाधित
बता दें कि बेतिया जिला मुख्यालय से नरकटियागंज जाने वाला एकमात्र यही रास्ता है. जिससे लोग नरकटियागंज अनुमंडल जाते हैं. लेकिन सड़क पर चार से पांच फीट पानी बह रहा है. ऐसे में यातायात पूरी तरह से बाधित हो चुका है और लोग जान जोखिम में डालकर सड़क पार करने को मजबूर हैं.