बगहाः बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल के चौतरवा गांव के पास स्थित बाबा का पुल अचानक क्षतिग्रस्त हो गया. गुरुवार रात पुल में दरार आने के बाद वाहनों का आवागमन बंद (Traffic Disrupted Due Collapse Of Baba Bridge In Bagaha) कर दिया गया है. इसका सीधा असर बगहा के आसपास करीब 12 से ज्यादा पंचायतों के आवागमन पर पड़ा है. ग्रामीण कार्य विभाग ने सुरक्षा दृष्टि से पूल क्षतिग्रस्त होने का बोर्ड लगा दिया है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में 23 साल पुराना आरसीसी पुल हुआ ध्वस्त, मुख्यालयों से टूटा 7 पंचायतों का संपर्क
विभाग की ओर से पुल पर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया गया है. ग्रामिणों ने बताया कि तीन पहिया और चार पहिया वाहनों का परिचालन बिल्कुल बंद हो गया है. क्षतिग्रस्त होने के बाद से पुल तेजी से धस रहा है. संभावना जतायी जा रही है कि एक-दो दिन में पुल से दो पहिया वाहनों का आवागमन भी मुश्किल हो जायेगा. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और ग्रामीण कार्य विभाग से अविलंब क्षतिग्रस्त पुल के मरम्मत की मांग की है.
हरदी नदवा पंचायत के मुखिया प्रेम चौधरी ने बताया कि बाबा पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद से परसौनी और चौतरवा समेत दो दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इसके अलावा हरदी नदवा, सलहाबरियरवा, रायवारी महुअवा, झारमहुुई, भैरोगंज, बांसगांव मंझरिया आदि पंचायत के लोगों का संपर्क शहर से टूट गया है. वहीं लगुनहा-चौतरवा, पतिलार, चंद्रपुर रतवाल आदि पंचायत के लोगों की खेती-बारी पुल के दूसरे छोड़ पर है. पुल बंद होने से इलाके के किसानों को खेत आने-जाने में परेशानी होगी. साथ ही तैयार फसल को घर और मंडी ले जाने में लोगों को परेशानी होगी.
मुखिया मुखिया प्रेम चौधरी ने आगे बताया कि इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई थी. बगहा एसडीएम ने भी पुल का निरीक्षण किया था और शीघ्र पुल मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अभी गन्ना का अंतिम सीजन चल रहा है. कई किसानों का गन्ना अभी खेतों में है. पुल ध्वस्त होने के कारण गन्ना किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब बगहा आने-जाने के लिए लोगों को 25 किमी से ज्यादा लंबा सफर तय करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- सिवान में दहा नदी पुल का 98 लाख की लागत से हुआ रिपेयरिंग, भारी वाहनों का किया गया ट्रायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP