ETV Bharat / state

VTR में 20 अक्टूबर से शुरू हो रही पर्यटन सेवा, Monsoon के कारण 4 माह से था बंद - 26 जून से वीटीआर को बंद कर दिया गया

बगहा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में 20 अक्टूबर से पर्यटन सेवाएं शुरू (Valmiki Tiger Reserve Tourism Start) हो जाएंगी. यहां मॉनसून के कारण पिछले 4 महीनों से पर्यटन सेवाएं पूरी तरह से बंद थी. वहीं, अब बाघों की संख्या बढ़ने से वन विभाग भी काफी उत्साहित है. पर्यटकों के स्वागत को लेकर कई नई व्यवस्थाएं की गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Valmiki Tiger Reserve Tourism Start
VTR में 20 अक्टूबर से शुरू हो रही पर्यटन सेवा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 16, 2023, 2:53 PM IST

बगहा : चार महीने के लंबे इंतजार के बाद पर्यटकों के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक बार फिर से जंगल सफारी सहित अन्य सेवाएं शुरू होने जा रहीं हैं. मॉनसून की वजह से 26 जून से वीटीआर को बंद कर दिया गया था. इस दौरान जंगल सफारी और बोटिंग सेवा बंद कर दी गई थी. बावजूद इसके पर्यटक ईको पार्क, कौलेश्वर झूला और अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने भारी संख्या में पहुंचते थे. ऐसे में इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सेवाएं 20 अक्टूबर से बहाल कर दी जाएगी. इस मर्तबा पहले से बेहतर सेवाएं मुहैया कराई गई हैं जो पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़े- VTR में मिला दुर्लभ प्रजाति का पीला कछुआ, जानें क्यों कहा जाता है इसे 'पार्वती'

बेहतर व्यू के साथ तैयार: इस संबंध में वन संरक्षक नेशमणि के ने बताया कि पहले की अपेक्षा पर्यटकों को अन्य बेहतर सेवाएं मिलेगी और आगंतुक जंगल सफारी सहित बोटिंग और अन्य संसाधनों का लाभ उठा सकेंगे. वीटीआर का बम्बू हट, गेस्ट हाउस समेत अन्य ठहरने की जगहों का रंग रोगन किया गया है. साथ हीं पर्यटक आसानी से वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे. इसके लिए जंगल सफारी वाले रूट पर दोनों साइड की झाड़ियों को काटकर बेहतर व्यूज और साइट तैयार किए गए हैं.

Valmiki Tiger Reserve Tourism Start
VTR में खेलते बच्चे

ऑनलाइन बुकिंग शुरू: वहीं, पर्यटन स्थल के भ्रमण के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. वन संरक्षक सह वन उप निदेशक ने आगे बताया कि यहां पर्यटक धार्मिक स्थलों के भ्रमण समेत जंगल सफारी, बोटिंग और पाथवे के साथ-साथ कैलेश्वर झूला का आंनद ले सकते हैं. उन्होंने बताया की पिछले सेंसस में यहां बाघों की संख्या 32 से बढ़कर 54 हुई है. साथ हीं अन्य पशु पक्षियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. यहां आने वाले पर्यटक 300 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों का दीदार कर सकते हैं.

तीन दिवसीय टूरिज्म पैकेज का दाम 4500: बता दें कि हर साल लाखों पर्यटक इंडो नेपाल सीमा स्थित इस पर्यटन नगरी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. जिसमें विदेशी पर्यटकों की तादाद भी काफी ज्यादा होती है. पिछले सत्र की आंकड़ों पर गौर करें तो VTR में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला और रिकॉर्ड कमाई हुई. इस मर्तबा भी पटना से तीन और दो दिवसीय टूरिज्म पैकेज की शुरुआत हो रही है. जिसके लिए क्रमशः 4500 और 3000 रुपए भुगतान करने होंगे. इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को पटना से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व लाया जाएगा जहां उन्हें रहने, खाने और घूमने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा एक दिन का टूर पैकेज जिला मुख्यालय बेतिया से शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत पर्यटकों को 1200 की राशि भुगतान करनी होगी. इसके तहत भी पर्यटकों को सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

बगहा : चार महीने के लंबे इंतजार के बाद पर्यटकों के लिए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक बार फिर से जंगल सफारी सहित अन्य सेवाएं शुरू होने जा रहीं हैं. मॉनसून की वजह से 26 जून से वीटीआर को बंद कर दिया गया था. इस दौरान जंगल सफारी और बोटिंग सेवा बंद कर दी गई थी. बावजूद इसके पर्यटक ईको पार्क, कौलेश्वर झूला और अन्य धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने भारी संख्या में पहुंचते थे. ऐसे में इंडो नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पर्यटन सेवाएं 20 अक्टूबर से बहाल कर दी जाएगी. इस मर्तबा पहले से बेहतर सेवाएं मुहैया कराई गई हैं जो पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.

इसे भी पढ़े- VTR में मिला दुर्लभ प्रजाति का पीला कछुआ, जानें क्यों कहा जाता है इसे 'पार्वती'

बेहतर व्यू के साथ तैयार: इस संबंध में वन संरक्षक नेशमणि के ने बताया कि पहले की अपेक्षा पर्यटकों को अन्य बेहतर सेवाएं मिलेगी और आगंतुक जंगल सफारी सहित बोटिंग और अन्य संसाधनों का लाभ उठा सकेंगे. वीटीआर का बम्बू हट, गेस्ट हाउस समेत अन्य ठहरने की जगहों का रंग रोगन किया गया है. साथ हीं पर्यटक आसानी से वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे. इसके लिए जंगल सफारी वाले रूट पर दोनों साइड की झाड़ियों को काटकर बेहतर व्यूज और साइट तैयार किए गए हैं.

Valmiki Tiger Reserve Tourism Start
VTR में खेलते बच्चे

ऑनलाइन बुकिंग शुरू: वहीं, पर्यटन स्थल के भ्रमण के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है. वन संरक्षक सह वन उप निदेशक ने आगे बताया कि यहां पर्यटक धार्मिक स्थलों के भ्रमण समेत जंगल सफारी, बोटिंग और पाथवे के साथ-साथ कैलेश्वर झूला का आंनद ले सकते हैं. उन्होंने बताया की पिछले सेंसस में यहां बाघों की संख्या 32 से बढ़कर 54 हुई है. साथ हीं अन्य पशु पक्षियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. यहां आने वाले पर्यटक 300 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों का दीदार कर सकते हैं.

तीन दिवसीय टूरिज्म पैकेज का दाम 4500: बता दें कि हर साल लाखों पर्यटक इंडो नेपाल सीमा स्थित इस पर्यटन नगरी का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. जिसमें विदेशी पर्यटकों की तादाद भी काफी ज्यादा होती है. पिछले सत्र की आंकड़ों पर गौर करें तो VTR में पर्यटकों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला और रिकॉर्ड कमाई हुई. इस मर्तबा भी पटना से तीन और दो दिवसीय टूरिज्म पैकेज की शुरुआत हो रही है. जिसके लिए क्रमशः 4500 और 3000 रुपए भुगतान करने होंगे. इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को पटना से वाल्मीकि टाइगर रिजर्व लाया जाएगा जहां उन्हें रहने, खाने और घूमने की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा एक दिन का टूर पैकेज जिला मुख्यालय बेतिया से शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत पर्यटकों को 1200 की राशि भुगतान करनी होगी. इसके तहत भी पर्यटकों को सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.