बेतिया: जिले के मझौलिया सीमेंट व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने तीन अपराधियों को चकिया से गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए बेतिया पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि तीन दिन पहले सीमेंट व्यवसायी रवींद्र प्रसाद कुशवाहा से कुछ अपराधियों ने 20 लाख की रंगदारी मांगी थी.
रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. जिसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने मझौलिया थाने में आवेदन दिया. स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तारी की. इन लोगों के पास से एक पिस्तौल, 315 बोर के कुछ जिंदा कारतूस समेत 4 मोबाइल बरामद हुए हैं.
व्यवसायी के परिवार में दहशत
व्यवसायी कुशवाहा ने बताया कि इंटरनेट के नंबर से अपराधी उसके मोबाइल पर कॉल करते थे. उन्हें बतौर रंगदारी 20 लाख रुपए नहीं देने की स्थिति में उन्होंने जान से मारने की धमकी दी.
पुलिसिया रवैया
वहीं पुलिस इस मामले में काफी गोपनीयता बरत रही है. वह हिरासत में लिए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके गिरोह का पता लगाया जा सके. बताते चलें कि 26 अक्टूबर 2018 को अपराधियों ने सीमेंट व्यवसाई के थाने के सामने स्थित प्रतिष्ठान पर दिन दहाड़े दहशत फैलाने के लिए गोलियां चलाई थी, जिसमें एक व्यक्ति गोली लगने के कारण घायल हो गया था.