पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. साठी पुलिस ने छापेमारी कर चुलाई शराब के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेजा है. जिनमें एक शराब कांड का अभियुक्त भी है.
तीन तस्कर गिरफ्तार, 10 लीटर चुलाई शराब बरामद
साठी के थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें राजु साह, राम बाहादुर साह के साथ विद्याचरण पासवान को बौद्ध टोला लक्षनौता के राजु साह के दुकान से दस लीटर चुलाई शराब के धर दबोचा गया है.
पढ़ें: खिजरसराय पुलिस ने 60 बोतल अवैध शराब किया बरामद, मुंशी फरार
शराब में नामजद अभियुक्त गणेश कुमार गिरफ्तार
थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत साठी में कांड संख्या 76/21 प्राथमिकी दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, शराब में नामजद अभियुक्त गणेश कुमार को बसंतपुर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.