ETV Bharat / state

Fire in Bettiah: बेतिया में शॉर्ट सर्किट से तीन घर जलकर राख, एक मवेशी झुलसा - ETV bharat news

बेतिया में अगलगी की घटना सामने आई है. जिसमें लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. अचानक शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 3 घर जलकर राख हो गया है. वहीं खेत में रखे गेहूं के 80 बोझे में अचानक आग लग गई है. किसानों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना योगापट्टी प्रखंड की है. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में तीन घर जलकर राख
बेतिया में तीन घर जलकर राख
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 5:08 PM IST

बेतिया में तीन घर जलकर राख

बेतिया: बिहार के बेतिया में भीषण अगलगी (Three houses burnt to ashes in Bettiah) में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना जिले के योगापट्टी प्रखंड के अमैठिया गांव और ढ़ढ़वा पंचायत के लकड़ा गांव की है. इस अगलगी में 3 घर जलकर राख हो गए. वहीं खेत में रखे गेहूं के 80 बोझों में अचानक आग लग गई है. जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ले रहा है. आग शॉट सर्किट से लगने का आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Fire in Bettiah: बेतिया में शॉर्ट सर्किट से जड़ी बूटी की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग: पहला मामला योगापट्टी प्रखंड के अमैठिया गांव की है. जहां बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 3 घर जलकर राख हो गए. सबसे पहले अमैठिया गांव निवासी तैयब अंसारी के घर में आग लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो और घरों को चपेट में ले लिया. घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी में एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई. पीड़ित किसान का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.

80 बोझ गेहूं जलकर राख: वहीं दूसरी तरफ योगापट्टी के ही ढ़ढ़वा पंचायत के लकड़ा गांव में एक किसान के गेंहू के बोझे में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि लकड़ा गांव के निवासी रामशीष यादव ने बताया कि खेत मे 80 बोझ गेहूं काटकर खेत में दवनी के लिए रखे थे. लेकिन दोपहर में अचानक गेहूं के बोझा में अचानक आग लग गई. आग की लपट देख आसपास के लोग हल्ला करने लगे. इसके साथ ही हाथ में बाल्टी लेकर पानी भरकर खेत मे पहुंचे. तबतक गेंहू के रखे गए 80 बोझा जलकर राख हो गये.

"गेहूं के 80 बोझ जलकर राख हो गये. अब खाने के लिए गेंहू नहीं है. सोचा था कि गेंहू की दवनी कर घर में गेंहू रख लेंगे लेकिन अगलगी में सब जल गया. एक-एक दाने के लिए मोहताज हो गये हैं." -रामशीष यादव

"अगलगी की घटना की जानकारी मिली है. शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में आग लगी है. राजस्व कर्मचारी को भेजा जा रहा है. नुकसान का जायजा लेकर पीड़ित को हर संभव मदद दी जाएगी." - प्रियव्रत कुमार, अंचलाधिकारी, योगापट्टी

बेतिया में तीन घर जलकर राख

बेतिया: बिहार के बेतिया में भीषण अगलगी (Three houses burnt to ashes in Bettiah) में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. घटना जिले के योगापट्टी प्रखंड के अमैठिया गांव और ढ़ढ़वा पंचायत के लकड़ा गांव की है. इस अगलगी में 3 घर जलकर राख हो गए. वहीं खेत में रखे गेहूं के 80 बोझों में अचानक आग लग गई है. जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ले रहा है. आग शॉट सर्किट से लगने का आशंका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Fire in Bettiah: बेतिया में शॉर्ट सर्किट से जड़ी बूटी की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से भड़की आग: पहला मामला योगापट्टी प्रखंड के अमैठिया गांव की है. जहां बिजली के ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से 3 घर जलकर राख हो गए. सबसे पहले अमैठिया गांव निवासी तैयब अंसारी के घर में आग लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते दो और घरों को चपेट में ले लिया. घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस अगलगी में एक भैंस बुरी तरह से झुलस गई. पीड़ित किसान का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है.

80 बोझ गेहूं जलकर राख: वहीं दूसरी तरफ योगापट्टी के ही ढ़ढ़वा पंचायत के लकड़ा गांव में एक किसान के गेंहू के बोझे में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि लकड़ा गांव के निवासी रामशीष यादव ने बताया कि खेत मे 80 बोझ गेहूं काटकर खेत में दवनी के लिए रखे थे. लेकिन दोपहर में अचानक गेहूं के बोझा में अचानक आग लग गई. आग की लपट देख आसपास के लोग हल्ला करने लगे. इसके साथ ही हाथ में बाल्टी लेकर पानी भरकर खेत मे पहुंचे. तबतक गेंहू के रखे गए 80 बोझा जलकर राख हो गये.

"गेहूं के 80 बोझ जलकर राख हो गये. अब खाने के लिए गेंहू नहीं है. सोचा था कि गेंहू की दवनी कर घर में गेंहू रख लेंगे लेकिन अगलगी में सब जल गया. एक-एक दाने के लिए मोहताज हो गये हैं." -रामशीष यादव

"अगलगी की घटना की जानकारी मिली है. शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में आग लगी है. राजस्व कर्मचारी को भेजा जा रहा है. नुकसान का जायजा लेकर पीड़ित को हर संभव मदद दी जाएगी." - प्रियव्रत कुमार, अंचलाधिकारी, योगापट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.