बेतिया: मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत के गढ़वा वार्ड नम्बर 15 में बीती रात एक झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग लग गई. जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं, इस अगलगी की घटना में दो गाय और एक भैंस बुरी तरह से झुलस गए. जबकि एक बछड़े की आग में झुलसने से मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:दरभंगा: अपराधी ने गिट्टी बालू व्यवसायी को मारी गोली, लूटे दो लाख रुपये
वहीं, इस अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित गृह स्वामी का कहना है कि आग कैसे लगा इसका कोई पता नहीं चल पा रहा है. हम लोग खाना खाकर सोने चले गए. तभी अचानक आधी रात को देखा कि घर में आग लग गई है. जिसके बाद हम सब घर से बाहर निकले. हो-हल्ला के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग को बुझाया गया. तब तक आग में सब कुछ जलकर राख हो चुका था.
यह भी पढ़ें: आम बजट से पहले बोले बांका के किसान, अबकी बार खेतों तक पानी पहुंचा दो सरकार
वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते आग को नहीं बुझाया जाता तो इसके जद में गांव के और कई घर आ सकते थे. वहीं, आग की सूचना मिलने पर सुबह मझौलिया के अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे. और मामले की जानकारी ली.