ETV Bharat / state

बगहा: चोरों ने ATM लूट का किया प्रयास, सीसीटीवी के आधार पर पुलिस कर रही छानबीन - ATM theft incident in Ramnagar

बगहा के रामनगर में एटीएम चोरी की घटना (ATM theft incident in Ramnagar) सामने आई है. जहां चोरों ने थाना परिसर से महज चार सौ कदम दूर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम में चोरी का असफल प्रयास किया है. चोरों ने रामनगर के पुरानी बाजार स्थित एटीएम का शटर तोड़कर मशीन के साथ तोड़फोड़ और छेड़छाड़ की है. इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.

एटीएम लूट का प्रयास
एटीएम लूट का प्रयास
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 2:35 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा एटीएम चोरी (Bagaha ATM theft) करने का मामला सामने आया है. घटना रामनगर की है जहां चोरों ने थाना परिसर से महज चार सौ कदम दूर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम में चोरी का असफल प्रयास किया है. चोरों ने रामनगर के पुरानी बाजार स्थित एटीएम का शटर तोड़कर मशीन के साथ तोड़फोड़ और छेड़छाड़ की है. इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. राहत की बात है कि कैश बॉक्स का लॉक तोड़ने में चोर सफल नहीं हो सके हैं. घटना रविवार अहले सुबह की बताई जा रही है. सुबह जब लोग सड़क पर निकले तो लोगों ने एटीएम परिसर के शटर का ताला टूटा और शटर उठा हुआ देखा.

पढ़ें-रोहतास: ATM काटकर रुपये चोरी मामले में SP ने SI को किया निलंबित, अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं अपराधी


बैंक के शाखा को दी गई जीनकारी: स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर रामनगर SDPO ने इसकी सूचना भारतीय स्टेट बैंक भावल शाखा के अधिकारियों को दी है. उन्होनें इस एटीएम की देखरेख की जिम्मेदारी आउट सोर्सिंग के माध्यम से ईपीएस कंपनी के पास होने की जानकारी दी है. जिसके बाद बैंक शाखा प्रबंधक अवधेश मांझी ने इसकी सूचना ईपीएस कंपनी को भी दे दिया है.

टेक्नीशियन टीम ने की जांच: ईपीएस कंपनी के टेक्नीशियन टीम ने जांच किया है. जांच में कैश सुरक्षित मिला है. रामनगर एसडीपीओ एस राम ने कहा है कि एटीएम से चोरी का असफल प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है क्योंकि चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं. बता दें कि बगहा के साथ रामनगर, चौतरवा और शहर के अन्य कई हिस्सों में चोरी की कई घटनाएं घटती रहती है. जिससे पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

पढ़ें-गोपालगंज: ATM तोड़कर चोरों ने किया रुपये निकालने का प्रयास, रहा असफल

बगहा: बिहार के बगहा एटीएम चोरी (Bagaha ATM theft) करने का मामला सामने आया है. घटना रामनगर की है जहां चोरों ने थाना परिसर से महज चार सौ कदम दूर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम में चोरी का असफल प्रयास किया है. चोरों ने रामनगर के पुरानी बाजार स्थित एटीएम का शटर तोड़कर मशीन के साथ तोड़फोड़ और छेड़छाड़ की है. इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. राहत की बात है कि कैश बॉक्स का लॉक तोड़ने में चोर सफल नहीं हो सके हैं. घटना रविवार अहले सुबह की बताई जा रही है. सुबह जब लोग सड़क पर निकले तो लोगों ने एटीएम परिसर के शटर का ताला टूटा और शटर उठा हुआ देखा.

पढ़ें-रोहतास: ATM काटकर रुपये चोरी मामले में SP ने SI को किया निलंबित, अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं अपराधी


बैंक के शाखा को दी गई जीनकारी: स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इधर रामनगर SDPO ने इसकी सूचना भारतीय स्टेट बैंक भावल शाखा के अधिकारियों को दी है. उन्होनें इस एटीएम की देखरेख की जिम्मेदारी आउट सोर्सिंग के माध्यम से ईपीएस कंपनी के पास होने की जानकारी दी है. जिसके बाद बैंक शाखा प्रबंधक अवधेश मांझी ने इसकी सूचना ईपीएस कंपनी को भी दे दिया है.

टेक्नीशियन टीम ने की जांच: ईपीएस कंपनी के टेक्नीशियन टीम ने जांच किया है. जांच में कैश सुरक्षित मिला है. रामनगर एसडीपीओ एस राम ने कहा है कि एटीएम से चोरी का असफल प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है क्योंकि चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं. बता दें कि बगहा के साथ रामनगर, चौतरवा और शहर के अन्य कई हिस्सों में चोरी की कई घटनाएं घटती रहती है. जिससे पुलिस की कार्यशैली और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

पढ़ें-गोपालगंज: ATM तोड़कर चोरों ने किया रुपये निकालने का प्रयास, रहा असफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.