बेतिया: बिहार के बेतिया में कूरियर कंपनी में चोरी (Theft in courier company in Bettiah) की वारदात सामने आई है. घटना नरकटियागंज नगर के दिउलिया की है जहां चोरों ने कोरियर कंपनी का वेंटिलेटर तोड़ कर लॉकर में रखे लाखों रुपए की नगदी के साथ अन्य जरूरत के समान को गायब कर दिया है. इसके साथ ही चोर अपने साथ कोरियर कंपनी में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चले गए. घटना की सूचना के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-बेतिया में बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने उड़ाए साढ़े तीन लाख रुपये
कूरियर कंपनी में 5 लाख से अधिक की चोरी: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के दिऊलिया मोहल्ले में स्थित एक डिलीवरी कंपनी में चोरी की वारदात हुई है. अज्ञात चोरों ने यहां धावा बोलकर लगभग 5 लाख 74 हजार नगदी सहित डिलीवरी होने वाले सामानों पर अपना हाथ साफ किया है. हालांकि अभी चोरी हुए सामानों की कीमत का आंकलन नहीं लगाया जा सका है. पुलिस चोरी की घटना को संजीदगी से लेते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई है.
"मैं आया तो देखा कि वेंटिलेकर टूटा हुआ है साथ ही लॉकर भी टूटा हुआ था और उससे 5 लाख नगद गायब था. सीसीटीवी का डीवीआर भी गायब था. 6-7 सीपमेंट भी गायब है. आगे हमने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. चोरों ने 5 लाख 74 हजार नगदी की चोरी की है."-कुमार अनुपम, मैनेजर कुरियर कंपनी
कैसे पता चली वारदात: सुबह कंपनी खोलने के लिए पहुंचे कर्मी ने देखा कि खिड़की टूटी हुई है, जिसके बाद चोरी का अंदेशा हुआ. इस बात की सूचना डिलीवरी कंपनी के सुपरवाइजर ने मैनेजर को दी. अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था और लॉकर टूटा था. साथ ही सीसीटीसी को नष्ट करते हुए चोरों ने डीवीआर को ही गायब कर दिया. फिलहाल कोरियर एजेसी के मैनेजर कुमार अनुपम ने शिकारपुर थाने में शिकायत कर मामले की जांच की मांग करते हुए अज्ञात चोरों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें: बेतिया में चोर की पेड़ से बांधकर ग्रामीणों ने की पिटाई, VIDEO वायरल