पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया में कई दुकानों में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. जिले के कई दुकानों में रविवार की रात में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रूपए की संपत्ति को उड़ा लिए. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस थाने से महज 100 गज की दूरी पर बाजार में कई दुकानों में वेंटिलेटर तोड़ने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. हालांकि यह घटना योगापट्टी थाना अंतर्गत नवगांव चौकी है.
ये भी पढ़ें- Thief Captured In CCTV : आप भी देख लीजिए किस तरह इस महिला ने जूते चोरी की
कई महंगे सामानों की चोरी: दरअसल यह मामला बेतिया के नवगांव का है. जहां बीते रविवार की रात पुलिस चौकी के नजदीक कुल सात दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. उस समय थाना पुलिस के गश्ती करने का समय होता है. इसके बावजूद चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जब आज सुबह कई दुकानदारों ने अपने दुकान को खोलकर अंदर गया तब उनलोगों को मालूम हुआ कि दुकान के वेंटिलेटर तोड़ने के बाद कई बाइक स्पेयर्स, कपड़े के दुकानों से महंगे कपड़ो की चोरी के साथ कुल सातों दुकानों से अलग अलग तरह के महंगे सामानों की चोरी की गई है. इस घटना में बाइक में लगाए जाने वाले बैट्री की भी चोरी की गई है.
सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस: शहर के कई दुकानों में चोरी की सूचना पुलिस थाने को दी गई. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तलाशी शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार इलाके के सारे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले को कई एंगल से जांच करने में जुटी है. हालांकि सवाल यह भी उठता है कि आखिर देर रात में योगापट्टी थाना पुलिस की गश्ती पुलिस कहां थी. क्या उनलोंगों को इसकी तनिक भी भनक नहीं लगी कि हमारे ड्यूटी के दौरान घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
"दुकान के वेंटिलेटर तोड़ने के बाद कई बाइक स्पेयर्स, कपड़े के दुकानों से महंगे कपड़ों की चोरी की गई है. इसके साथ ही जिले के सात दुकानों से महंगे सामानों की चोरी की गई है. इस घटना में बाइक में लगाए जाने वाले बैट्री की भी चोरी की गई है". - दुकानदार
यह भी पढ़ें: रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, ग्रामीणों ने बंधक बनाकर करायी शादी