ETV Bharat / state

तेजस्वी का नया दांव, 'सरकार बनी तो सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ा दूंगा'

चुनाव प्रचार में बेतिया पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा, 'नीतीश सरकार अध्यादेश लाकर कही है कि सरकारी कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटायर्ड कर देंगे. उसके बाद कर्मचारियों का घर कैसे चलेगा. पेंशन से घर चलने वाला है. मेरी सरकार आई तो उम्र सीमा को एक बार फिर से बढ़ाई जाएगी.'

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 11:00 PM IST

बेतियाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. सभी दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने में जुटे हैं. इसी कड़ी में महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बेतिया के लौरिया विधानसभा क्षेत्र के योगापट्टी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी शंभू तिवारी के पक्ष में वोट की अपील की.

"नीतीश कुमार ने 30 लाख करोड़ का घोटाला किया है. 15 साल में एक भी कारखाना नहीं लगा सके. रोजगार नहीं दिया गया. ब्लॉक और थाना में भ्रष्टाचार किया गया. कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. जात-पात, धर्म और नफरत की राजनीति बहुत हुई. यह चुनाव नहीं है, बेरोजगारी हटाओ आंदोलन है. इसलिए एक मौका जरूर दीजिए." - तेजस्वी यादव, सीएम उम्मीवदार, महागठबंधन

सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव
सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने दोहराया चुनावी वादा
तेजस्वी ने अपने चुनावी वादों को दोहराते हुए कहा, 'महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यदि मेरी पहली कलम चलेगी तो देश के इतिहास में पहली बार 10 लाख युवाओं को एक साथ सरकारी नौकरी देंगे. नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे. वृद्धा पैंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1000 कर देंगे.'

तेजस्वी की जनसभा में पहुंचे लोग
तेजस्वी की जनसभा में पहुंचे लोग

महंगाई पर सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा, 'आज की तारीख में प्याज की कीमत सेंचुरी और आलू हाफ सेंचुरी मार रही है. जब की प्याज की कीमत 50 रुपए थी, तब बीजेपी और जेडीयू वाले प्याज का माला पहनकर घूमते थे. अब दाम 100 रुपए हो गया है तो चुप्पी साध लिए हैं.' तेजस्वी ने आगे कहा, 'कोरोना के नाम पर सीएम नीतीश कुमार 145 दिनों तक घर से नहीं निकले, बाढ़ में बीजेपी का कोई नेता देखने नहीं आया, लेकिन अभी वोट लेने सब आ रहे हैं. बीजेपी वाले मेरे पीछे 20-20 होलीपॉर्टर छोड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा, 'नीतीश सरकार अध्यादेश लाकर कही है कि सरकारी कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटार्ड कर देंगे. उसके बाद कर्मचारियों का घर कैसे चलेगा. पेंशन से घर चलने वाला है. मेरी सरकार आई तो उम्र सीमा को एक बार फिर से बढ़ाई जाएगी.'

देखें वीडियो

लौरिया विधानसभा सीट का समीकरण
बता दें कि लौरिया विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी शंभू तिवारी की टक्कर बीजेपी के विनय बिहारी से है. इस सीट पर 2015 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विनय बिहारी ने जीत हासिल की थी. विनय बिहारी ने राष्ट्रीय जनता दल के रणकौशल प्रताप सिंह को 17,573 मतों के अंतर से हराया था. विनय को 40.5 फीसदी तो रणकौशल को 28.1 फीसदी वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार शंभू तिवारी रहे, जिनको 14.7 फीसदी वोट मिले. 2010 में भी विनय बिहारी ने ही जीत दर्ज की थी, तब वह निर्दलीय मैदान में उतरे थे.

बेतियाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. सभी दलों के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने में जुटे हैं. इसी कड़ी में महागठबंधन की ओर से सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बेतिया के लौरिया विधानसभा क्षेत्र के योगापट्टी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी शंभू तिवारी के पक्ष में वोट की अपील की.

"नीतीश कुमार ने 30 लाख करोड़ का घोटाला किया है. 15 साल में एक भी कारखाना नहीं लगा सके. रोजगार नहीं दिया गया. ब्लॉक और थाना में भ्रष्टाचार किया गया. कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. जात-पात, धर्म और नफरत की राजनीति बहुत हुई. यह चुनाव नहीं है, बेरोजगारी हटाओ आंदोलन है. इसलिए एक मौका जरूर दीजिए." - तेजस्वी यादव, सीएम उम्मीवदार, महागठबंधन

सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव
सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने दोहराया चुनावी वादा
तेजस्वी ने अपने चुनावी वादों को दोहराते हुए कहा, 'महागठबंधन की सरकार बनने के बाद यदि मेरी पहली कलम चलेगी तो देश के इतिहास में पहली बार 10 लाख युवाओं को एक साथ सरकारी नौकरी देंगे. नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन देंगे. वृद्धा पैंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1000 कर देंगे.'

तेजस्वी की जनसभा में पहुंचे लोग
तेजस्वी की जनसभा में पहुंचे लोग

महंगाई पर सरकार को घेरा
नेता प्रतिपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा, 'आज की तारीख में प्याज की कीमत सेंचुरी और आलू हाफ सेंचुरी मार रही है. जब की प्याज की कीमत 50 रुपए थी, तब बीजेपी और जेडीयू वाले प्याज का माला पहनकर घूमते थे. अब दाम 100 रुपए हो गया है तो चुप्पी साध लिए हैं.' तेजस्वी ने आगे कहा, 'कोरोना के नाम पर सीएम नीतीश कुमार 145 दिनों तक घर से नहीं निकले, बाढ़ में बीजेपी का कोई नेता देखने नहीं आया, लेकिन अभी वोट लेने सब आ रहे हैं. बीजेपी वाले मेरे पीछे 20-20 होलीपॉर्टर छोड़े हुए हैं.

उन्होंने कहा, 'नीतीश सरकार अध्यादेश लाकर कही है कि सरकारी कर्मचारियों को 50 साल की उम्र में रिटार्ड कर देंगे. उसके बाद कर्मचारियों का घर कैसे चलेगा. पेंशन से घर चलने वाला है. मेरी सरकार आई तो उम्र सीमा को एक बार फिर से बढ़ाई जाएगी.'

देखें वीडियो

लौरिया विधानसभा सीट का समीकरण
बता दें कि लौरिया विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी शंभू तिवारी की टक्कर बीजेपी के विनय बिहारी से है. इस सीट पर 2015 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विनय बिहारी ने जीत हासिल की थी. विनय बिहारी ने राष्ट्रीय जनता दल के रणकौशल प्रताप सिंह को 17,573 मतों के अंतर से हराया था. विनय को 40.5 फीसदी तो रणकौशल को 28.1 फीसदी वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर निर्दलीय उम्मीदवार शंभू तिवारी रहे, जिनको 14.7 फीसदी वोट मिले. 2010 में भी विनय बिहारी ने ही जीत दर्ज की थी, तब वह निर्दलीय मैदान में उतरे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.