ETV Bharat / state

बगहा में आदमखोर बाघ.. किशोर का शिकार कर जंगल में घसीट ले गया शरीर, इलाके में दहशत

पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में बाघ के हमले में किशोर की मौत (Teenager dies in tiger attack in Bagaha) हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चे जंगल के समीप बकरी चराने और लकड़ी चुनने गए थे. तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया और बच्चे को जंगल के भीतर घसीट ले गया. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा में आदमखोर बाघ
बगहा में आदमखोर बाघ
author img

By

Published : May 14, 2022, 10:39 PM IST

पश्चिमी चंपारण: बगहा में आदमखोर बाघ (Man Eating Tiger in Bagaha) ने कहर बरपा रखा है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के चिउटाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कक्ष संख्या 32 में बाघ ने एक किशोर का शिकार कर लिया. दरअसल, झिमरी नौतनवा गांव के कुछ बच्चे जंगल के समीप बकरी चराने गए थे. जंगल का ये इलाका टाइगर ज़ोन के तौर पर जाना जाता है. नतीजतन अचानक बाघ ने बच्चे पर हमला बोल दिया और जंगल के भीतर घसीट ले गया.

ये भी पढ़ें- शिकार समझकर खेल रहे बच्चों पर झपटा बाघ, सहमे बच्चों की चीख से भागा TIGER

जंगल से शव को किया बरामद: बच्चे की चीख सुन साथ में गए अन्य बच्चों ने आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण व परिजन साथ में उस इलाके में गए और खोजबीन शुरू की. कुछ ग्रामीणों ने तब तक वन विभाग को भी सूचित कर दिया था. सूचना मिलने पर वन विभाग और चिउटाहा थाना पुलिस की टीम जंगल में गई और खोजबीन कर शव बरामद कर लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया.

वीटीआर के टाइगर जोन में हुई घटना: मृतक की पहचान जिमरी नौतनवा निवासी राजकुमार बैठा के रुप में हुई है. इधर, वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामले की पुष्टि करते हुए चिउटाहा रेंजर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वीटीआर के टाइगर जोन में यह घटना हुई है. लिहाजा, इसमें मृतक के आश्रितों को कोई भी मुआवजा या सहयोग राशि नहीं मिल सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पश्चिमी चंपारण: बगहा में आदमखोर बाघ (Man Eating Tiger in Bagaha) ने कहर बरपा रखा है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के चिउटाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कक्ष संख्या 32 में बाघ ने एक किशोर का शिकार कर लिया. दरअसल, झिमरी नौतनवा गांव के कुछ बच्चे जंगल के समीप बकरी चराने गए थे. जंगल का ये इलाका टाइगर ज़ोन के तौर पर जाना जाता है. नतीजतन अचानक बाघ ने बच्चे पर हमला बोल दिया और जंगल के भीतर घसीट ले गया.

ये भी पढ़ें- शिकार समझकर खेल रहे बच्चों पर झपटा बाघ, सहमे बच्चों की चीख से भागा TIGER

जंगल से शव को किया बरामद: बच्चे की चीख सुन साथ में गए अन्य बच्चों ने आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद ग्रामीण व परिजन साथ में उस इलाके में गए और खोजबीन शुरू की. कुछ ग्रामीणों ने तब तक वन विभाग को भी सूचित कर दिया था. सूचना मिलने पर वन विभाग और चिउटाहा थाना पुलिस की टीम जंगल में गई और खोजबीन कर शव बरामद कर लिया. साथ ही पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमण्डल अस्पताल भेज दिया.

वीटीआर के टाइगर जोन में हुई घटना: मृतक की पहचान जिमरी नौतनवा निवासी राजकुमार बैठा के रुप में हुई है. इधर, वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मामले की पुष्टि करते हुए चिउटाहा रेंजर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वीटीआर के टाइगर जोन में यह घटना हुई है. लिहाजा, इसमें मृतक के आश्रितों को कोई भी मुआवजा या सहयोग राशि नहीं मिल सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.