बेतियाः लॉकडाउन के बीच सरकारी स्कूलों के शिक्षक वेतन के लिए अनोखे तरीके से विरोध जता रहे हैं. जिले के नरकटियागंज नगर के ब्लॉक रोड में नियोजित शिक्षक ठेला लगाकर सब्जी बेच रहे हैं. ठेले पर आलू, प्याज़ से लेकर हरी सब्जियां हैं. ग्राहकों को बेच कर सरकार का विरोध कर रहे हैं.
नियोजित शिक्षकों के अनुमंडल सचिव बीरेंद्र सिंह, टीईटी शिक्षकों के प्रखंड अध्यक्ष क्षमेन्द्र कुमार और शिक्षक प्रकाश कुमार गुप्ता ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शिक्षकों का कहना है कि पिछले 2 महीनों से नियोजित शिक्षक हड़ताल पर हैं. वेतन के अभाव में शिक्षक और उनका परिवार भुखमरी के कगार पर हैं. ऐसे में शिक्षक, परिवार चलाने के लिए मोहल्लों में सब्जी बेचने के लिए विवश हैं.
सब्जी बेच सरकार को घेरने का प्लान
बता दें कि नरकटियागंज में सब्जी बेच रहे नियोजित हड़ताली शिक्षक एक बार फिर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. शिक्षकों का कहना है कि सरकार इस कोरोना संक्रमण के दौरान भी शिक्षकों के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है. सरकार के संवेदनहीन रवैये के कारण नियोजित शिक्षक भुखमरी की कगार पर हैं. वेतन नहीं मिलने के कारण 53 से अधिक शिक्षकों की मौत हो चुकी है.