ETV Bharat / state

अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत

बिहार में सड़क हादसे (Road Accident In Bihar) इन दिनों बढ़ गए हैं. बुधवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िये पूरी खबर..

मृत शिक्षक के  रोते परिजन
मृत शिक्षक के रोते परिजन
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 9:07 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत (Teacher Died In Road Accident In Bettiah) हो गई. शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान नरकटियागंज रामनगर मुख्य पथ पर चानकी गांव के समीप गन्ना लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौक पर ही उनकी मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला, कहा- 'उल्टा-पुल्टा ही बोलना हो तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दें'

बाइक सवार शिक्षक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर गांव निवासी नंदलाल राम (51) के रूप में की गई है. नंदलाल राम रामनगर थाना के सिलवटिया गांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृत शिक्षक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. टक्कर मार कर भागने वाले ट्रैक्टर के बारे में जांच की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि घटना के हरेक पहलू की जांच-पड़ताल होगी.

ये भी पढ़ें: बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिक्षक अपने स्कूल सिलवटिया से नरकटियागंज सामान खरीदने आ रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर उसने बाइक सवार को कुचल दिया.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक सड़क हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौत (Teacher Died In Road Accident In Bettiah) हो गई. शिक्षक बाइक से स्कूल जा रहे थे, इसी दौरान नरकटियागंज रामनगर मुख्य पथ पर चानकी गांव के समीप गन्ना लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौक पर ही उनकी मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने मुकेश सहनी पर हमला बोला, कहा- 'उल्टा-पुल्टा ही बोलना हो तो मंत्री पद से इस्तीफा दे दें'

बाइक सवार शिक्षक की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के तेलपुर गांव निवासी नंदलाल राम (51) के रूप में की गई है. नंदलाल राम रामनगर थाना के सिलवटिया गांव में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे.

घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मृत शिक्षक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. टक्कर मार कर भागने वाले ट्रैक्टर के बारे में जांच की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि घटना के हरेक पहलू की जांच-पड़ताल होगी.

ये भी पढ़ें: बिहार एनडीए में घमासान: कोआर्डिनेशन कमेटी के अभाव में नेताओं की नहीं थम रही बयानबाजी!

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिक्षक अपने स्कूल सिलवटिया से नरकटियागंज सामान खरीदने आ रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर की गति तेज होने के कारण अनियंत्रित होकर उसने बाइक सवार को कुचल दिया.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.