बेतिया: 10 साल का छात्र अब स्कूल जाने के नाम से भी डर जाता है. वह अपनी मम्मी को बार-बार यही कह रहा है कि मैं स्कूल नहीं जाऊंगा. दरअसल स्कूल में बच्चे के साथ ऐसी घटना घटी कि वह सदमे में है. मामला बेतिया के नवलपुर के एक निजी स्कूल का है. छात्र के परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने बच्चे की बेरहमी से पिटाई की है.
टीचर पर छात्र को चाकू गर्म कर दागने का आरोप: छात्र की मां का कहना है कि शिक्षक ने पहले तो बच्चे को बुरी तरह से मारा और फिर इससे भी मन नहीं भरा तो चाकू गर्म कर छात्र के पीठ पर दाग दिया. फिर बिना कपड़े के बच्चे को स्कूल में घुमाया गया. छात्र के परिजनों ने नवलपुर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों ने बताया कि बच्चा दस साल का है और नर्सरी में पढ़ता है.
"बच्चे ने स्कूल से आकर मुझे बताया कि टीचर ने बहुत मारा है और दागा है. मैं नहीं मानी लेकिन स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार की शाम छुट्टी के बात मुझे पूरी घटना बतायी. बच्चे की प्रताड़ना सुनकर मैं तुरंत थाना गई और आवेदन दिया है. बड़ा बाबू बोले कि मेडिकल रिपोर्ट लाकर दो फिर कार्रवाई करेंगे."- पीड़ित छात्र की मां
निर्वस्त्र कर पूरे स्कूल में घुमाया और फिर उल्टा टांगा: परिजनों ने आवेदन देकर नवलपुर थाना क्षेत्र के बगहा चौक के समीप स्थित जीएनके पब्लिक स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आवेदन में कहा गया है कि शिक्षक ने स्कूल में बच्चे की बुरी तरह पिटाई की. चाकू गर्म करके पीठ पर एक जगह दाग दिया. इतना ही नहीं बिना कपड़ों के घुमाया और उल्टा टांगकर भी पीटा गया. जीएनके पब्लिक स्कूल के शिक्षक एके खान पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए न्याया की गुहार लगायी है. वहीं मामले को लेकर नवलपुर ओपी थानाध्यक्ष कफील अजहर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है.
"मेरे भाई को बहुत बुरी तरह से मारा गया है. वह दो दिन स्कूल नहीं गया था. शुक्रवार को जब स्कूल गया तो टीचर ने कारण पूछा और बोले जाओ क्लास में. भाई ने अपना बैग मांगा तो मारने लगे."- पीड़ित बच्चे की बहन
"छात्र की मां ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. स्कूल के संचालक व शिक्षक एके खान स्कूल से फरार हो गये हैं."- कफील अजहर,नवलपुर ओपी थानाध्यक्ष