ETV Bharat / state

बेतिया: बड़े व्यवसायी के नौकर की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा

शनिवार सुबह व्यवसायी के परिवार वाले सुभाष मांझी को काम के लिए साथ में बुलाकर ले गए. इसके बाद उसकी मौत की खबर अस्पताल से मिली.

बेतिया
author img

By

Published : Jul 13, 2019, 10:22 PM IST

बेतिया: जिले में एक 38 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. हालांकि उसके परिजनों का आरोप है कि व्यवसायी परिवार के ही लोगो ने ही काम करने के लिए उसे घर बुलाया और हत्या कर दी. इससे आक्रोशित परिजनों ने उसके शव को व्यवसायी के घर के सामने रख कर घंटों प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

मामला जिले के पटखौली थाना अंतर्गत डुमवलिया का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि राइस मिल व्यवसायी बिशु केडिया के यहां पिछले 30 सालों से सुभाष मांझी काम कर रहा था. शनिवार सुबह व्यवसायी के परिवार वाले सुभाष मांझी को काम के लिए साथ में बुलाकर ले गए. इसके बाद उसकी मौत की खबर अस्पताल से मिली.

परिजन और डॉक्टर का बयान

पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस घटना के बाद मृतक सुभाष मांझी के परिजनों ने बिशु केडिया के घर के सामने शव को रखकर घंटों प्रदर्शन किया. आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग करते रहे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक एके तिवारी ने बताया कि अस्पताल में मरीज के आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. इसके साथ ही मृतक के शरीर पर जख्म के निशान भी थे. अप्राकृतिक मौत लगने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

बेतिया: जिले में एक 38 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. हालांकि उसके परिजनों का आरोप है कि व्यवसायी परिवार के ही लोगो ने ही काम करने के लिए उसे घर बुलाया और हत्या कर दी. इससे आक्रोशित परिजनों ने उसके शव को व्यवसायी के घर के सामने रख कर घंटों प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.

मामला जिले के पटखौली थाना अंतर्गत डुमवलिया का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि राइस मिल व्यवसायी बिशु केडिया के यहां पिछले 30 सालों से सुभाष मांझी काम कर रहा था. शनिवार सुबह व्यवसायी के परिवार वाले सुभाष मांझी को काम के लिए साथ में बुलाकर ले गए. इसके बाद उसकी मौत की खबर अस्पताल से मिली.

परिजन और डॉक्टर का बयान

पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस घटना के बाद मृतक सुभाष मांझी के परिजनों ने बिशु केडिया के घर के सामने शव को रखकर घंटों प्रदर्शन किया. आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग करते रहे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक एके तिवारी ने बताया कि अस्पताल में मरीज के आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. इसके साथ ही मृतक के शरीर पर जख्म के निशान भी थे. अप्राकृतिक मौत लगने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Intro:बगहा के डुमवलिया स्थित राइस मिल व्यवसायी के यहाँ 30 वर्ष पहले से नौकरी करते आ रहे 38 वर्षीय युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि व्यवसाई परिवार के लोगों ने घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी और मृत अवस्था मे उसे अनुमंडलीय अस्पताल में लावारिस हालत में छोड़ भाग गए। पोस्टमार्टम के बाद गुस्साए लोगों ने शव को व्यवसायी के घर के सामने रख घंटों प्रदर्शन किया व मुआवजे की मांग करते रहे। घटना स्थल पर पहुँचे एसडीपीओ संजीव कुमार ने लोगों को कार्रवाई करने का भरोसा देकर मामले को शांत कराया।


Body:घटना पटखौली थाना क्षेत्र स्थित डुमवलिया की है जहाँ शहर के एक बड़े व्यवसायी बिशु केडिया के घर व राइस मिल में इसी पंचायत के कोइरिया टोला का सुभाष मांझी तकरीबन 30 वर्षों से मजदूरी करता था। जिसकी आज सन्दिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि आज सुभाष को मजदूरी करने जाने का मन नही था लेकिन बिशु केडिया, राजू केडिया व कैलाश केडिया बारी बारी से कई बार आये व जबरदस्ती काम पर बुला कर ले गए। एक घण्टे बाद अस्पताल से उन्हें सूचना मिली कि सुभाष की मौत हो गई है। परिजन का कहना है कि केडिया परिवार ने उन्हें सूचित भी नही किया और सीधे अस्पताल में मृत अवस्था मे छोड़कर भाग गए।
वहीं अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ए के तिवारी का कहना है कि मरीज जब आया तो उसकी मौत हो चुकी थी, अप्राकृतिक मौत का मामला होने की वजह से उन्होंने पुलिस को सूचित किया। चिकित्सक ने ये भी बताया कि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान भी थे।


Conclusion:मौत से आक्रोशित परिजनों ने शव को आरोपी व्यवसायी के घर के बाहर रख घंटो प्रदर्शन किया व पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग कर रहे थे। परिजनों की ये भी मांग थी कि पीड़ित के छोटे छोटे बच्चे हैं उन्हें मुआवजा मिलनी चाहिए। घटना की सूचना मिलते ही पटखौली थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती व एसडीपीओ संजीत कुमार घटना स्थल पर पहुचे व लोगों को समझाबुझाकर शांत किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.