बेतिया: जिले में एक 38 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत का मामला सामने आया है. हालांकि उसके परिजनों का आरोप है कि व्यवसायी परिवार के ही लोगो ने ही काम करने के लिए उसे घर बुलाया और हत्या कर दी. इससे आक्रोशित परिजनों ने उसके शव को व्यवसायी के घर के सामने रख कर घंटों प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.
मामला जिले के पटखौली थाना अंतर्गत डुमवलिया का है. मृतक के परिजनों ने बताया कि राइस मिल व्यवसायी बिशु केडिया के यहां पिछले 30 सालों से सुभाष मांझी काम कर रहा था. शनिवार सुबह व्यवसायी के परिवार वाले सुभाष मांझी को काम के लिए साथ में बुलाकर ले गए. इसके बाद उसकी मौत की खबर अस्पताल से मिली.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस घटना के बाद मृतक सुभाष मांझी के परिजनों ने बिशु केडिया के घर के सामने शव को रखकर घंटों प्रदर्शन किया. आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग करते रहे. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. वहीं, अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक एके तिवारी ने बताया कि अस्पताल में मरीज के आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. इसके साथ ही मृतक के शरीर पर जख्म के निशान भी थे. अप्राकृतिक मौत लगने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.