पश्चिमी चंपारण: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में बगहा के दो प्रखण्डों के अंतर्गत पांचवे चरण का पंचायत चुनाव काफी दिलचस्प हो गया है. सुबह से हो रही मतगणना में कई उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं. तीन पंचायतों में हार जीत का अंतर महज 10 वोटों का रहा है. ऐसे में वाल्मीकिनगर पंचायत क्षेत्र संख्या 01 की मतगणना सुबह से ही चर्चित और विवादित बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Panchayat Election Result: माधुरी से हार गए बाहुबली विधायक पप्पू पांडेय के भतीजे मुकेश
दरअसल, बगहा में वाल्मीकिनगर पंचायत में काउंटिंग के दूसरे घंटे में अमित कुमार सिंह विजेता घोषित किये गए थे, लेकिन तीन घंटे बाद पुनः पूर्व के मुखिया पन्नालाल साह को विजेता घोषित कर दिया गया. दोबारा हुई काउंटिंग में हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. हारे हुए प्रत्याशी का आरोप है कि उनकी 87 वोटों से जीत हुई थी और तीन घंटे बाद रिकॉउंटिंग कराकर तीन नम्बर पर रहे प्रत्याशी को 7 वोटों से जीत दिला दी गई.
अब 7 वोटों से हारे प्रत्याशी अमित कुमार सिंह का आरोप है कि जिस प्रत्याशी को रिकॉउंटिंग में जिताया गया है, वह तीन नम्बर पर था और 87 वोटों से हार गया था. दूसरे नम्बर पर अमित जायसवाल नाम का उम्मीदवार उपविजेता था, लेकिन उपविजेता ने रिकॉउंटिंग नहीं कराई और तीसरे नम्बर के प्रत्याशी ने रिकॉउंटिंग करा कर 7 वोटों से जीत हासिल की जो कि घालमेल प्रतीत होता है.
ये भी पढ़ें- हाथ में हथकड़ी लगाए नामांकन करने पहुंचा कुसुमारी पंचायत का मुखिया प्रेमचंद कुमार, हत्या का है आरोप
इस मामले को लेकर हारे हुए मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों ने हवाईअड्डा के समीप बगहा-वाल्मीकिनगर सड़क जाम कर टायर जलाया और प्रदर्शन किया. सभी ने जिलाधिकारी से पुनः काउंटिंग कराने की मांग की है. हारे हुए प्रत्याशी का आरोप है कि जीते हुए प्रत्याशी के पक्ष में जिले के एक मंत्री की सहभागिता है. बता दें कि जिले से रेणु देवी ही एकमात्र मंत्री हैं, जो डिप्टी सीएम के पद पर काबिज हैं. लिहाजा यह हार जीत का मामला तूल पकड़ने लगा है.