पश्चिमी चंपारण: जिले के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में दो माह से यांत्रिक उपकरणों के खराब होने के कारण पोस्ट ऑफिस का सभी कार्य ठप था. जिसके कारण आम लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ता था. शनिवार को उप डाकघर की सभी सेवाएं पुनः बहाल हो गई. जिससे लोग काफी खुश है.
राउटर और अन्य यांत्रिक उपकरण हो गये थे खराब
इंडो-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर उप डाकघर में दो माह बाद कार्य फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया है. दरअसल पोस्ट ऑफिस में लगा राउटर और अन्य यांत्रिक उपकरण खराब हो गया था. जिससे सभी काम ठप पड़े थे और डाकघर पर ताला लटका था. पोस्टऑफिस में उपकरण खराब होने के कारण रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, डाकघर के खाता और बुकिंग की सारी सेवाएं बंद थी. लोगों को डाकघर जाने पर भी वापस लौटना पड़ रहा था. वहीं फिर से सेवा बहाल होने से स्थानीय लोगों में खुशी है.
ये भी पढ़ें- बिहार का प्रसिद्ध मखाना अब डाकघर में उपलब्ध
"सारे सिस्टम के खराब होने की सूचना डाक अधीक्षक महोदय को लिखित रूप में दे दी गई थी. जिस पर अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए सारी सुविधाएं दुरूस्त करा दिया है. खराब पड़े राउटर को भी अतिशीघ्र बदल दिया जाएगा. -राजेंद्र राम, डाकपाल