पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिवसीय चंपारण दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने वाल्मीकिनगर के स्थानीय स्कूल की छात्राओं से मुलाकात की. सीएम से मिलने पहुंची छात्राओं ने उन्हें भ्रूण हत्या रोकथाम और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती हुई पेंटिंग गिफ्ट की. पेंटिंग देख मुख्यमंत्री खासा प्रभावित हुए.
पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में मुख्यमंत्री पाथ वे का उद्घाटन करने इको पार्क पहुंचे थे. उसी दौरान छात्राओं ने आवाज लगा सीएम नीतीश का ध्यान आकर्षण किया. छात्राओं से मिलने पहुंचे सीएम को बच्चियों ने पेंटिंग उपहार में दी. छात्राओं की दी हुई पेंटिंग को सीएम नीतीश ने जिलाधिकारी को हरियाली मिशन में चयनित करने का निर्देश दिया.
शिक्षक की भूमिका में नजर आए सीएम
सीएम नीतीश ने एक शिक्षक की तरह सभी छात्राओं को पर्यावरण संबंधित तमाम जानकारी दीं. इस दौरान सीएम नीतीश ने छात्राओं से कई सवाल भी किए. सीएम नीतीश से मिल छात्राओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. सभी बेहद खुश दिखाई दे रहीं थीं.