ETV Bharat / state

बेतिया: कपड़े उतारकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, रजिस्ट्रेशन रद्द होने से हैं नाराज

प्रदर्शन कर छात्रों का कहना है कि बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर का रवैया तानाशाह वाला है. जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तब तक हमलोग इस तरह से ही बगैर कपड़े के कॉलेज में बैठे रहेंगे.

बेतिया
बेतिया
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:18 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 11:35 PM IST

बेतिया: बिहार की शिक्षा व्यवस्था हमेशा देश की सुर्खियों में रहता है. बेतिया में शिक्षा विभाग के विरोध में छात्रों ने अनोखा प्रदर्शन किया. छात्रों ने अर्धनग्न होकर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में नामांकन के बाद भी इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है.

शहर के गुलाब मेमोरियल कॉलेज में सैकड़ों छात्र अर्धनग्न होकर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन ने इंटरमीडिएट में नामांकन कर लिया. लेकिन इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया. कॉलेज के 500 छात्रों का रजिस्ट्रेशन बिहार बोर्ड ने रद्द कर दिया है. इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.

पेश है रिपोर्ट

'कॉलेज में ऐसे ही रहेंगे बैठे'
छात्रों का कहना है कि इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन को लेकर डीएम से लेकर सीएम तक फरियाद कर चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर का रवैया तानाशाह वाला है. जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तब तक हमलोग इस तरह से ही बगैर कपड़े के कॉलेज में बैठे रहेंगे, भले जान ही क्यों न चली जाए.

बेतिया
मेमोरियल कॉलेज, बेतिया

ये भी पढ़ें: HC का आदेश- 30 दिनों में शराबबंदी में पकड़ी गईं गाड़ियों पर हो कार्रवाई

'रजिस्ट्रेशन होने की है उम्मीद'
वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि कॉलेज में तीन संकाय में 384 सीट है. पूर्व में प्रधानाचार्य ने गलत तरीके से अधिक नामांकन कर लिया था. डीएम ने बोर्ड से बात कर छात्रों के हित में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री को भी 3 दिसंबर इससे अवगत कराया गया है. सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन जल्द ही होने की उम्मीद है.

बेतिया: बिहार की शिक्षा व्यवस्था हमेशा देश की सुर्खियों में रहता है. बेतिया में शिक्षा विभाग के विरोध में छात्रों ने अनोखा प्रदर्शन किया. छात्रों ने अर्धनग्न होकर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में नामांकन के बाद भी इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है.

शहर के गुलाब मेमोरियल कॉलेज में सैकड़ों छात्र अर्धनग्न होकर शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन ने इंटरमीडिएट में नामांकन कर लिया. लेकिन इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया. कॉलेज के 500 छात्रों का रजिस्ट्रेशन बिहार बोर्ड ने रद्द कर दिया है. इससे छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है.

पेश है रिपोर्ट

'कॉलेज में ऐसे ही रहेंगे बैठे'
छात्रों का कहना है कि इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन को लेकर डीएम से लेकर सीएम तक फरियाद कर चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर का रवैया तानाशाह वाला है. जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होता है, तब तक हमलोग इस तरह से ही बगैर कपड़े के कॉलेज में बैठे रहेंगे, भले जान ही क्यों न चली जाए.

बेतिया
मेमोरियल कॉलेज, बेतिया

ये भी पढ़ें: HC का आदेश- 30 दिनों में शराबबंदी में पकड़ी गईं गाड़ियों पर हो कार्रवाई

'रजिस्ट्रेशन होने की है उम्मीद'
वहीं, कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि कॉलेज में तीन संकाय में 384 सीट है. पूर्व में प्रधानाचार्य ने गलत तरीके से अधिक नामांकन कर लिया था. डीएम ने बोर्ड से बात कर छात्रों के हित में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री को भी 3 दिसंबर इससे अवगत कराया गया है. सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन जल्द ही होने की उम्मीद है.

Intro:एंकर----- सूबे में बदहाल शिक्षा व्यवस्था का खामियाजा राज्य के छात्र-छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है, जिसके कारण छात्र मारे मारे फिर रहे हैं और कार्यालयों का चक्कर लगाने के बाद अब आंदोलन का रूख अख्तियार कर चुके हैं, आलम यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में भी छात्रों ने बात पहुंचाई लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे परेशान छात्र अब कपड़े उतारकर कॉलेज में धरने पर बैठ गए हैं।


Body:वीओ 1- शहर के गुलाब मेमोरियल कॉलेज में अर्धनग्न हालत में सरकार और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते यह इंटरमीडिएट के छात्र हैं, जिनका कॉलेज ने नामांकन तो कर लिया था लेकिन इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया और कॉलेज के 500 छात्रों का रजिस्ट्रेशन बिहार बोर्ड द्वारा रद्द कर दिया गया, जिससे छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया, छात्रों ने डीएम से लेकर सीएम तक अपनी बात रखी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण छात्र अब कपड़े उतार कर प्रदर्शन करने को मजबूर है,छात्रों की मानें तो वितरहित इस कॉलेज में मोटा पैसा लेकर बच्चों का नामांकन कर लिया गया, लेकिन अब जब परीक्षा का समय आ गया तो 500 छात्रों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया, छात्रों ने बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि जब तक उनका रजिस्ट्रेशन नहीं होता तब तक छात्र इसी तरह बगैर कपड़े के कॉलेज में बैठे रहेंगे, फिर चाहे उनकी जान ही क्यों न चली जाए।

बाइट- रमेश कुमार, छात्र
बाइट- अभिषेक कुमार पांडे, छात्र

वीओ 2- इधर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपनी मजबूरी जाहिर करते हुए कहा कि जितने भी छात्र का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है वह सभी का नामांकन पहले के प्रधानाचार्य द्वारा गलत तरीके से कर दिया गया है, लेकिन फिर भी डीएम साहब ने बोर्ड से बात कर छात्रों के हित में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, वही प्रधानाचार्य ने बताया कि इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को भी 3 दिसंबर को दिया गया है, जब वह जिले के दौरे पर बेतिया पहुंचे थे लेकिन अभी तक छात्रों का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है, उन्होंने बताया कि फाइल आगे बढ़ गया है और बोर्ड में पहुंच गया है, इसलिए जल्दी सभी छात्रों का रजिस्ट्रेशन होने की उम्मीद है, प्रधानाचार्य ने सारा ठीकरा बिहार बोर्ड पर फोड़ते हुए कहा कि बिहार बोर्ड द्वारा हर वर्ष अतिरिक्त दिया जाता है लेकिन इस बार बोर्ड ने कम सीट दिया जिस कारण यह समस्या हो गई ।

बाइट- अताउर्र रहमान, प्रधानाचार्य, गुलाब मेमोरियल कॉलेज


Conclusion:वीओ फाइनल- सबसे अहम सवाल यह है कि इस कॉलेज में तीन संकाय में 384 सीट है, फिर किस परिस्थिति में उपलब्ध सीट के अतिरिक्त छात्रों का नामांकन कर लिया गया, लेकिन दोष दे भी तो किसको ? क्योंकि बिहार की शिक्षा व्यवस्था राज्य के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आदी हो चुका है, जो हमेशा बच्चों के भविष्य के साथ यूं ही खिलवाड़ करता रहता है।

जितेन कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत,बेतिया
Last Updated : Dec 16, 2019, 11:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.