पश्चिम चंपारणः देश में लगातार खाद्य सामग्री के मूल्य बढ़ रहे हैं. जिले के बेतिया शहर में छात्रसंघ एसएफआई और छात्र जन अधिकार मोर्चा ने इसको लेकर प्रदर्शन किया. जहां उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए.
'प्याज की कीमत कम नहीं करने पर रेल चक्का जाम'
छात्र जन अधिकार मोर्चा के जिला अध्यक्ष पंकज चौबे ने कहा कि देश में जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है. उससे आम आदमी की थाली से प्याज, टमाटर, लहसुन, गोभी गायब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर जल्द बढ़ी हुई कीमतों को कम नहीं करती है, तो बाध्य होकर उन्हें रेल चक्का जाम करना पड़ेगा.
आम लोगों का जीवन मुश्किल
एमजेके कॉलेज के एसएफआई के जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि देश के अंदर जिस तरह से प्याज और लहसुन के दामों में वृद्धि हुई है, उससे आम लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है.