नई दिल्ली/बेतिया : ऑनलाइन सट्टे में हारने के चलते एक छात्र पर कर्ज हुआ तो उसने परिजनों से वसूली की साजिश रच डाली. उसने अपने अपहरण का ड्रामा कर परिजनों से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांग ली. उन्हें विश्वास दिलाने के लिए वाट्सएप पर अपने रोने का एक वीडियो भी भेजा, लेकिन शिकायत जब पुलिस के पास पहुंची तो पूरे नाटक से पर्दा उठ गया. मध्य जिला डीसीपी श्वेता चौहान ने आरोपी मेहताब के गिरफ्तार होने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: नरकटियागंज से चोरी हुए 36 मोबाइल में से 4 बरामद, हिरासत में लिया गया दुकानदार
जानकारी के अनुसार, बीती आठ जनवरी को बिहार के चंपारण जिला निवासी मोहम्मद अजीजुल हक राजेंद्र नगर थाने में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनका 20 वर्षीय बेटा मेहताब हाशमी बीते तीन दिनों से लापता है. वह राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर में UPSC की तैयारी कर रहा है और वजीराबाद में रहता है. उन्होंने यह भी बताया कि बीते सितंबर महीने में उन्होंने अपने बेटे को पढ़ाई के लिए दो बार में पांच लाख रुपये भेजे थे. उन्हें न तो अपने बेटे के वजीराबाद स्थित घर का पता है और ना ही कोचिंग सेंटर का पता है. वह अपने बेटे से मिलने के लिए दिल्ली भी नहीं आए थे.
बीते छह जनवरी को उनकी पत्नी के मोबाइल पर एक रिकॉर्डिंग वाला मैसेज उनके बेटे के मोबाइल से आया. इसमें बताया गया कि मेहताब को अगवा कर लिया गया है और उसे छुड़ाने के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई. बातचीत के बाद अपहरणकर्ता 10 लाख रुपये लेकर उसे छोड़ने को तैयार हो गया. उनके पास एक वीडियो क्लिप भेजी गई जिसमें उनका बेटा रो रहा था.
अपहरण का वाट्सएप मैसेज भी उन्हें बार-बार भेजा गया. इसे लेकर नौ जनवरी को ही अपहरण का मामला राजेंद्र नगर थाने में दर्ज किया गया. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली तो पता चला कि मेहताब का मोबाइल वजीराबाद इलाके में चल रहा है. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने वहां छापा मारकर उसे पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- VIDEO @ 13 सेकेंड : इसे कहते हैं हाथ की सफाई.. 'उधर नजर हटी.. इधर दुर्घटना घटी'
पूछताछ के दौरान मेहताब ने पुलिस को बताया कि उसने खुद अपने अपहरण का नाटक रचा था. दरअसल वह ऑनलाइन सट्टा खेलता है जिसमें उसे काफी नुकसान हुआ था. उसके ऊपर काफी कर्ज हो गया था. इसे चुकाने के लिए उस पर काफी दबाव था. इसलिए वह अपने अपहरण का नाटक रच परिजनों से फिरौती वसूल रहा था. मां के मोबाइल पर सभी वाट्सएप मैसेज उसने खुद ही भेजे थे. उन्हें अपहरण का विश्वास दिलाने के लिए उसने अपना रोते हुए वीडियो बनाकर वाट्सएप पर मां को भेजा था. इसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ जबरन उगाही का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP