ETV Bharat / state

आबरू बचाने के लिए नेपाल और बिहार के थानों में भटक रही युवती, प्रेमी के ब्लैकमेल से परेशान होकर पीया जहर - बगहा क्राइम न्यूज

बिहार के बगहा में (Bagaha Crime News) नेपाल की युवती ने अपने आशिक के ब्लैकमेलिंग से तंग आकर जहर पी (Nepalese Girl Consumes Poison) लिया. जिसके बाद उसे पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसका उपचार किया गया. लेकिन युवती अपना आबरू बचाने के लिए पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. क्या है पूरा मामला पढ़ें विस्तार से..

शादी का झांसा देकर युवती से रेप
शादी का झांसा देकर युवती से रेप
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 8:55 PM IST

बिगहा: बिहार के बगहा में लव, सेक्स और धोखे की कहानी (Story Of Love Sex And Deception In Bagaha) सामने आई है. यह कहानी नेपाल और भारत से जुड़ी हुई है. दरअसल एक नेपाली युवती को बगहा के लड़के से प्यार हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा की दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने लेकिन जब लड़की ने शादी करने की बात कही तो लड़का मुकर गया और उसने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया. लड़का युवती को ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता युवती का कहना है की उक्त प्रेमी रिश्ते के उसके भाभी का भाई लगता है और दोनों की मुलाकात चार साल पहले हुई थी. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को प्रेम करने लगे.

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण, गर्भवती होने पर अपनाने से किया इनकार

शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म : पीड़ित लड़की ने बताया कि एक दो मर्तबा उनके बीच शारीरिक संबंध भी बना. इस बीच लड़का कतर कमाने चला गया और वहीं से वीडियो चैट बात भी करता था. जब लड़की ने लड़के के साथ शादी करने की बात की तो उसने मना कर दिया और उसका अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. विदेश से आने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई मर्तबा शारीरिक संबंध बनाया. वीडियो डिलीट करने के एवज में उसने लड़की के पिता से रुपए भी ऐंठे. इस बीच लड़के की डिमांड बढ़ती गई और मोटी रकम का डिमांड करने लगा. इसके साथ ही लड़की के साथ बार-बार संबंध बनाने लगा.

लड़की से बनाया बार बार संबंध : लड़की और उसके परिजन इसका विरोध करने लगे. जिसके बाद लड़के ने लड़की का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. इस घटना के बाद लड़की नेपाल से बगहा पहुंची और महिला थाना में जाकर गुहार लगाई लेकिन मामले का कोई समाधान नहीं होते देख लड़की ने तंग आकर जहर खा लिया. युवती नेपाल की रहने वाली है. लड़के के रिश्ते की बहन की शादी लड़की के घर हुई थी. उसी रिश्ते की वजह से वह बार-बार नेपाल जाता था. वहीं पर लड़की और लड़के एक दूसरे के नजदीक आए. नजदीकियां प्यार में बदल गई. दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे और इसी बीच रिलेशनशिप में आ गए. लड़की ने बताया कि इसके बाद लड़का कतर कमाने के लिए चला गया. वहीं से इमो पर बात करने लगा, नहीं बात करने पर धमकी भी देता था. मामले को लेकर 15 दिनों से 2 मुल्कों की पुलिस के पास युवती चक्कर काट रही थी.

'लड़का जब कतर से लौटा तो उससे मिलने के लिए जिद करने लगा लेकिन उसके हरकतों से तंग आ चुकी थी. उससे संबंध विच्छेद करना चाह रही थी. इसी बीच धमकी देकर वाल्मीकि नगर में बुलाया और बिना मेरी इच्छा के संबंध बनाया.' - पीड़ित लड़की

दो देशों के पुलिस के बीच लड़की पिसती रही : इस मामले को लेकर लड़की नेपाल पुलिस के पास पहुंची तो नेपाल पुलिस ने इंडियन पुलिस के पास केस करने की सलाह दी. जिसके बाद लड़की इंडिया के वाल्मीकि नगर थाना पहुंची. लड़की के अनुसार वाल्मीकि नगर थाना लड़की को भैरोगंज थाना भेज दिया. भैरोगंज थाना की पुलिस ने उसे महिला थाना भेज दिया. इधर महिला थाना पुलिस ने घटना वाल्मीकि नगर का था तो लड़की को वाल्मीकि नगर भेज दिया. इस तरह करते हुए 15 दिन निकल गए. फिर एक बार सोमवार को लड़की महिला थाना पहुंची थी.

पीड़ित युवती ने पीया जहर : जहां लड़का और उसके परिजनों को महिला थाना की पुलिस थाना लेकर आई. थाने में लड़की ने कहा कि यह मेरा सब कुछ लूट लिया है और मैं इसी के साथ घर बसाऊंगी. लेकिन लड़के और उसके परिजनों ने लड़की को अपनाने से इंकार कर दिया. लड़की थाना से निकली और कुछ ही दूरी पर जाकर जाकर खा लिया. लड़की बेहोश हो गई जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने महिला थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर ने इलाज कर बुधवार की सुबह लड़की को महिला थाना को सुपुर्द कर दिया.

'लड़की का आवेदन मिलने के साथ ही लड़के और उसके परिजनों को थाना पर लाया गया था. लड़की लड़के से शादी करना चाह रही थी लेकिन लड़का तैयार नहीं हुआ. जिसे देखते हुए लड़के को हिरासत में ले लिया गया है. लड़की का आवेदन मिला हुआ है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. लड़की के आवेदन पर जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया जाएगा. लड़की को अस्पताल में इलाज कर 164 के बयान के लिए बेतिया भेजा जा रहा है.' - धर्मवीर भारती, महिला थानाध्यक्ष

बिगहा: बिहार के बगहा में लव, सेक्स और धोखे की कहानी (Story Of Love Sex And Deception In Bagaha) सामने आई है. यह कहानी नेपाल और भारत से जुड़ी हुई है. दरअसल एक नेपाली युवती को बगहा के लड़के से प्यार हो गया. प्यार इस कदर परवान चढ़ा की दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने लेकिन जब लड़की ने शादी करने की बात कही तो लड़का मुकर गया और उसने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया. लड़का युवती को ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता युवती का कहना है की उक्त प्रेमी रिश्ते के उसके भाभी का भाई लगता है और दोनों की मुलाकात चार साल पहले हुई थी. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को प्रेम करने लगे.

ये भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण, गर्भवती होने पर अपनाने से किया इनकार

शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म : पीड़ित लड़की ने बताया कि एक दो मर्तबा उनके बीच शारीरिक संबंध भी बना. इस बीच लड़का कतर कमाने चला गया और वहीं से वीडियो चैट बात भी करता था. जब लड़की ने लड़के के साथ शादी करने की बात की तो उसने मना कर दिया और उसका अश्लील वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा. विदेश से आने के बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई मर्तबा शारीरिक संबंध बनाया. वीडियो डिलीट करने के एवज में उसने लड़की के पिता से रुपए भी ऐंठे. इस बीच लड़के की डिमांड बढ़ती गई और मोटी रकम का डिमांड करने लगा. इसके साथ ही लड़की के साथ बार-बार संबंध बनाने लगा.

लड़की से बनाया बार बार संबंध : लड़की और उसके परिजन इसका विरोध करने लगे. जिसके बाद लड़के ने लड़की का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. इस घटना के बाद लड़की नेपाल से बगहा पहुंची और महिला थाना में जाकर गुहार लगाई लेकिन मामले का कोई समाधान नहीं होते देख लड़की ने तंग आकर जहर खा लिया. युवती नेपाल की रहने वाली है. लड़के के रिश्ते की बहन की शादी लड़की के घर हुई थी. उसी रिश्ते की वजह से वह बार-बार नेपाल जाता था. वहीं पर लड़की और लड़के एक दूसरे के नजदीक आए. नजदीकियां प्यार में बदल गई. दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे और इसी बीच रिलेशनशिप में आ गए. लड़की ने बताया कि इसके बाद लड़का कतर कमाने के लिए चला गया. वहीं से इमो पर बात करने लगा, नहीं बात करने पर धमकी भी देता था. मामले को लेकर 15 दिनों से 2 मुल्कों की पुलिस के पास युवती चक्कर काट रही थी.

'लड़का जब कतर से लौटा तो उससे मिलने के लिए जिद करने लगा लेकिन उसके हरकतों से तंग आ चुकी थी. उससे संबंध विच्छेद करना चाह रही थी. इसी बीच धमकी देकर वाल्मीकि नगर में बुलाया और बिना मेरी इच्छा के संबंध बनाया.' - पीड़ित लड़की

दो देशों के पुलिस के बीच लड़की पिसती रही : इस मामले को लेकर लड़की नेपाल पुलिस के पास पहुंची तो नेपाल पुलिस ने इंडियन पुलिस के पास केस करने की सलाह दी. जिसके बाद लड़की इंडिया के वाल्मीकि नगर थाना पहुंची. लड़की के अनुसार वाल्मीकि नगर थाना लड़की को भैरोगंज थाना भेज दिया. भैरोगंज थाना की पुलिस ने उसे महिला थाना भेज दिया. इधर महिला थाना पुलिस ने घटना वाल्मीकि नगर का था तो लड़की को वाल्मीकि नगर भेज दिया. इस तरह करते हुए 15 दिन निकल गए. फिर एक बार सोमवार को लड़की महिला थाना पहुंची थी.

पीड़ित युवती ने पीया जहर : जहां लड़का और उसके परिजनों को महिला थाना की पुलिस थाना लेकर आई. थाने में लड़की ने कहा कि यह मेरा सब कुछ लूट लिया है और मैं इसी के साथ घर बसाऊंगी. लेकिन लड़के और उसके परिजनों ने लड़की को अपनाने से इंकार कर दिया. लड़की थाना से निकली और कुछ ही दूरी पर जाकर जाकर खा लिया. लड़की बेहोश हो गई जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने महिला थाना को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लड़की को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा पहुंचाया. जहां पर डॉक्टर ने इलाज कर बुधवार की सुबह लड़की को महिला थाना को सुपुर्द कर दिया.

'लड़की का आवेदन मिलने के साथ ही लड़के और उसके परिजनों को थाना पर लाया गया था. लड़की लड़के से शादी करना चाह रही थी लेकिन लड़का तैयार नहीं हुआ. जिसे देखते हुए लड़के को हिरासत में ले लिया गया है. लड़की का आवेदन मिला हुआ है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. लड़की के आवेदन पर जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया जाएगा. लड़की को अस्पताल में इलाज कर 164 के बयान के लिए बेतिया भेजा जा रहा है.' - धर्मवीर भारती, महिला थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.