प.चंपारण (बगहा): आज पूरा देश 74 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के लाल किला पर पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया जबकि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने. हालांकि, पश्चिम चंपारण के बगहा में एसएसबी 21 वीं बटालियन के कैंप में जवानों का जोश देखने को मिला. इंडो-नेपाल सीमा के सरहद पर तैनात एसएसबी जवानों ने बाढ़ के पानी खड़े होकर ध्वजारोहण किया.
बाढ़ के जमा पानी मे एसएसबी ने किया झंडोतोलन
गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद तकरीबन एक सप्ताह से झंडू टोला स्थित एसएसबी कैंप में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है. इससे जवानों का खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बावजूद इसके जज्बा और जोश कम नहीं है. सभी जवानों और अधिकारियों ने बाढ़ के पानी में झंडोतोलन कर मातृभूमि की सुरक्षा के प्रति जज्बे को दिखाया है. एसएसबी 21 वीं बटालियन के बी कंपनी कमांडर शंभू शरण मंडल ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर बाढ़ प्रभावित झंडू टोला के स्थानीय ग्रामीणों ने भी तिरंगे को सलामी दी.
अनुमंडल मैदान में एसडीएम ने ली परेड की सलामी
वहीं, बगहा एसडीएम ने अनुमंडलीय मैदान में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पुलिस लाइन व दलित बस्ती में जाकर झंडा फहराया. इस दौरान एसपी ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.