बेतिया: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. जिले के अस्पतालों में कोरोना मरीजों का इलाज जारी है. वहीं, इस महामारी से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में गौनाहा प्रखंड क्षेत्र में 44 वाहिनी नरकटियागंज के वाह्य सीमा चौकी बलबल और सिरसिया में जागरुकता अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
इस जागरुकता अभियान के दौरान एसएसबी ने लोगों को कोविड-19 से बचाव की जानकारी दी. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाने, नियमित साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
इन गांवों में चलाया गया जागरुकता अभियान
बता दें कि सीमा चौकी भी कंपनी बलबल की ओर से महाजोगनी, कैरी, दोमाठ, डुमरिया, प्रसंडा, घेघवलिया, जमुनिया बाजार, देवाड़, धर्मपुर और राजापुर आदि गांवों में कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया. वहीं, सीमा चौकी सिरसिया बीओपी की ओर से सिरसिया, शेरवा मस्जिदवा, शेरपुर और बंगाली टोला आदि गांवों में कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया.