बेतिया: जिले में एसएसबी के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसबी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर भंगहा थाना क्षेत्र में 11.5 किलो गांजा की खेप बरामद की है. इसके साथ ही एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार किया गया है. तस्कर की पहचान नेपाल निवाशी कथरहिया थाना क्षेत्र के बुधि चौधरी के रूप में की गई है.
गांजा की बड़ी खेप बरामद
जिले में एसएसबी 44वीं के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से करीब 4 लाख 69 हजार रुपये के गांजा के साथ एक तस्कर को धर दबोचा है. जीडी रंजीत नाथ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. पिलर संख्या 420/13 अमटोला बॉर्डर के पास एक युवक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करता हुआ देखा गया था. संदेह के आधार तलाशी के दौरान 11.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही एक तस्कर को भी दबोच लिया गया.
एक तस्कर गिरफ्तार
एसएसबी 44वीं बटालियन के उप सेनानायक हरिमेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांजा की खेप लेकर तस्कर भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाला है. इसके बाद टीम गठित कर तस्कर के साथ गांजा को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार तस्कर को भंगहा थाना को सौंप दिया गया है.