बेतिया: सोमवार को पूरा देश होली के जश्न में डूबा था. ऐसे में सीमा पर तैनात जवानों ने भी जमकर होली खेली और हर्षोल्लास पूर्वक इस पर्व को मनाया. इंडो-नेपाल सीमा के वाल्मीकिनगर में तैनात एसएसबी जवानों ने आपस में रंग गुलाल लगा एक दूसरे को इस पर्व की शुभकामनाएं दी.
सीमा क्षेत्र के रमपुरवा स्थित 21वीं बटालियन एसएसबी की डी कम्पनी में सेनानायक राजेन्द्र भारद्वाज भी पहुंचे. उन्होंने सभी जवानों को गुलाल लगा इस पर्व को सीमा पर तैनात जवानों के साथ मनाया. इस दौरान एसएसबी के जावान काफी खुश थे.
ये भी पढ़ें: दिल्ली AIIMS में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन की मां का निधन, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने जताया शोक
इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से मनी होली
जिला में चारों तरफ लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से इस पर्व को मनाया. पुलिस प्रशासन ने इसके लिए चाक चौबंद व्यवस्था की थी और मार्च पास्ट भी निकाला था. ताकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना देखने को न मिले. कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों की ज्यादा भीड़ सड़कों पर देखने को नहीं मिली.