ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: SSB और नेपाली APF के जवानों ने सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग - Sashastra Seema Bal

अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल की सीमा खुली हुई है. जिसका लाभ असामाजिक और अपराधी प्रवृत्ति के लोग ना उठा सकें इसको ध्यान में रखते हुए यह जॉइंट पेट्रोलिंग की गई है.

West Champaran
SSB और नेपाली APF के जवानों ने सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:29 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): भारत-नेपाल सीमा पर असामाजिक तत्व को रोकने के लिए शनिवार को भरात-नेपाल के सशस्त्र बलों ने लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की. इस दौरान भारत की एसएसबी जवनों का नेतृत्व कंपनी कमांडर चकदहवा बोधराज ने किया. जबकि, नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स का नेतृत्व सुस्ता नेपाल के कमांडर राजेश ने किया.

अधिकारियों ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल की सीमा खुली हुई है. जिसका लाभ असामाजिक और अपराधी प्रवृत्ति के लोग ना उठा सके इसको ध्यान में रखते हुए जॉइंट पेट्रोलिंग नियमित अंतराल पर की जाती है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों की पहल पर कोरोना लॉकडाउन अवधि में गंडक बराज के रास्ते आवागमन को बंद कर दिया गया था. जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व नदी के रास्ते प्रवेश पा सकते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए आज सीमा क्षेत्र में दोनों देशों के सशस्त्र बलों ने यह जॉइंट पेट्रोलिंग की है.

West Champaran
SSB और नेपाली APF के जवानों ने सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग

यह भी पढ़े: गया में किसानों ने चक्का जाम का नहीं किया समर्थन, कहा- हित में है कृषि कानून

दोनों देशों के कई जवान रहे मौजूद
इस ज्वाइंट पेट्रोलिंग में चकदहवा बीओपी सशस्त्र सीमा बल के भोजराज, भीम सिंह, अमित कुमार उपाध्याय, विजेंद्र रविदास, रूपेश कुमार, राजवीर ढाका, सोनू कुमार के अलावा नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के गणेश धामी, पूर्ण बहादुर के सी, अश्वनी कुमार, सागर चौधरी, विमल राणा और पदम आले आदि जवान मौजूद रहे.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): भारत-नेपाल सीमा पर असामाजिक तत्व को रोकने के लिए शनिवार को भरात-नेपाल के सशस्त्र बलों ने लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग की. इस दौरान भारत की एसएसबी जवनों का नेतृत्व कंपनी कमांडर चकदहवा बोधराज ने किया. जबकि, नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स का नेतृत्व सुस्ता नेपाल के कमांडर राजेश ने किया.

अधिकारियों ने दी जानकारी
इस बात की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल की सीमा खुली हुई है. जिसका लाभ असामाजिक और अपराधी प्रवृत्ति के लोग ना उठा सके इसको ध्यान में रखते हुए जॉइंट पेट्रोलिंग नियमित अंतराल पर की जाती है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों की पहल पर कोरोना लॉकडाउन अवधि में गंडक बराज के रास्ते आवागमन को बंद कर दिया गया था. जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व नदी के रास्ते प्रवेश पा सकते थे. इसी को ध्यान में रखते हुए आज सीमा क्षेत्र में दोनों देशों के सशस्त्र बलों ने यह जॉइंट पेट्रोलिंग की है.

West Champaran
SSB और नेपाली APF के जवानों ने सीमा पर संयुक्त पेट्रोलिंग

यह भी पढ़े: गया में किसानों ने चक्का जाम का नहीं किया समर्थन, कहा- हित में है कृषि कानून

दोनों देशों के कई जवान रहे मौजूद
इस ज्वाइंट पेट्रोलिंग में चकदहवा बीओपी सशस्त्र सीमा बल के भोजराज, भीम सिंह, अमित कुमार उपाध्याय, विजेंद्र रविदास, रूपेश कुमार, राजवीर ढाका, सोनू कुमार के अलावा नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के गणेश धामी, पूर्ण बहादुर के सी, अश्वनी कुमार, सागर चौधरी, विमल राणा और पदम आले आदि जवान मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.