ETV Bharat / state

बगहा: रेलवे में सुरक्षा और शराबबंदी को लेकर चलेगा विशेष अभियान, उड़नदस्ता टीमों का गठन - railway safety and prohibition of liquor

बिहार में रेल सुरक्षा और रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए जीआरपी एक विशेष अभियान चला रही है. इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.

GRP special campaign in bagha
बगहा में जीआरपी विशेष अभियान
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 4:07 PM IST

बेतिया (बगहा): रेलवे में सुरक्षा और रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाने की ठानी है. साथ ही रेल में शराब की आवाजाही रोकने के लिए भी रेल प्रशासन ने उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. ताकी शराबबंदी की मुहिम सफल हो सके.

एडीजी रेल ने किया दौरा
अपर पुलिस महानिदेशक रेल निर्मल कुमार आजाद ने इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए राजकीय रेल पुलिस को कड़े निर्देश दिए.

शराबबंदी कानून को सफल बनाने की मुहिम
बता दें कि निर्मल कुमार आजाद ने शराबबंदी कानून की कड़ाई से अनुपालन को लेकर कई कदम उठाए हैं. रेलगाड़ियों के अंदर शराब की आवाजाही रोकने और शराब का सेवन करने वाले रेल यात्रियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) में उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया है.

ये भी पढ़े:- 'BJP-JDU चाहे जो कर लें, एनडीए सरकार गिरा के ही दम लेंगे'

रेलवे के लंबित कांडों के निष्पादन पर जोर
एडीजी एनके आजाद ने कहा कि राज्य के सभी राजकीय रेल थानो में लंबित पड़े रेल कांडो के त्वरित निष्पादन के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों के साथ नशा खुरानी, सामानों की चोरी और अन्य अपराधिक कांडों को अंजाम देने वाले गिरोह और उनके सदस्यों की एक लंबी सूची बनाई गई है. रेल अपराध करने वाले ऐसे फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस और रेल सुरक्षा बल के साथ बेहतर समन्वय बनाकर विशेष अभियान शुरू किया जाएगा.

बेतिया (बगहा): रेलवे में सुरक्षा और रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) ने पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाने की ठानी है. साथ ही रेल में शराब की आवाजाही रोकने के लिए भी रेल प्रशासन ने उड़नदस्ता टीम का गठन किया है. ताकी शराबबंदी की मुहिम सफल हो सके.

एडीजी रेल ने किया दौरा
अपर पुलिस महानिदेशक रेल निर्मल कुमार आजाद ने इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे मुजफ्फरपुर-वाल्मीकिनगर रेलखंड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे सुरक्षा बल के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने के लिए राजकीय रेल पुलिस को कड़े निर्देश दिए.

शराबबंदी कानून को सफल बनाने की मुहिम
बता दें कि निर्मल कुमार आजाद ने शराबबंदी कानून की कड़ाई से अनुपालन को लेकर कई कदम उठाए हैं. रेलगाड़ियों के अंदर शराब की आवाजाही रोकने और शराब का सेवन करने वाले रेल यात्रियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पूरे राज्य में राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) में उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया है.

ये भी पढ़े:- 'BJP-JDU चाहे जो कर लें, एनडीए सरकार गिरा के ही दम लेंगे'

रेलवे के लंबित कांडों के निष्पादन पर जोर
एडीजी एनके आजाद ने कहा कि राज्य के सभी राजकीय रेल थानो में लंबित पड़े रेल कांडो के त्वरित निष्पादन के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि रेल यात्रियों के साथ नशा खुरानी, सामानों की चोरी और अन्य अपराधिक कांडों को अंजाम देने वाले गिरोह और उनके सदस्यों की एक लंबी सूची बनाई गई है. रेल अपराध करने वाले ऐसे फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस और रेल सुरक्षा बल के साथ बेहतर समन्वय बनाकर विशेष अभियान शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.