पश्चिमी चंपारण: बिहार और यूपी सीमा के भितहा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये तस्कर के पास से यूपी निर्मित 90 बोतल देसी शराब बरामद की है. वहीं, पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
शराब माफिया सक्रिय
शासन और प्रशासन के कड़ाई के बावजूद होली पर्व के पहले शराब माफिया सक्रिय हो गए हैं. पुलिस और शराब कारोबारियों में शह मात का खेल जारी है. बताया जा रहा है कि होली पर्व को लेकर ही देसी शराब की बड़ी खेप यूपी से बिहार लाई गई है. जिसको पुलिस ने बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी ढकोसला, तस्करी में सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता भी शामिल: पप्पू यादव
"सूचना मिली थी ज्ञानी कुशवाहा चोरी छिपे शराब का अवैध कारोबार करता है. जिसके मद्देनजर उसके ठिकाने पर छापेमारी की गयी. तलाशी लेने पर उसके यहां 90 बोतल देसी शराब बरामद हुई है. -मनोरंजन चौधरी, थानाध्यक्ष