ETV Bharat / state

SSB जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गांजा के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार - Bhangaha Police Station

बिहार के बेतिया जिले से दो गांजा तस्कर गिरफ्तार (Smuggler arrested at Bettiah) किए गए हैं. दोनों तस्कर नेपाल से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास कर रहे थे. गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

बेतिया में गांजे के साथ अपराधी गिरफ्तार
बेतिया में गांजे के साथ अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 4:32 PM IST

बेतिया: बिहार में नशीले पदार्थों की तस्करी (Drug trafficking rises in Bihar) लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला बेतिया का है, यहां एसएसबी जवानों ने गांजे की तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग गांजे की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार दोनों तस्करों को भंगहा थाना (Bhangaha Police Station) को सुपुर्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: भागलपुर में ट्रेन से 935 कछुए बरामद, 5 महिला सहित 8 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मैनाटांड भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने पिलर संख्या 423 के समीप से 35 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गांजा की कीमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी गई है. नगरदेही कैंप में तैनात उपनिरीक्षक राकेश मीणा के नेतृत्व में जवानों के साथ बुधवार की सुबह कार्रवाई की गई. एसएसबी के उप निरीक्षक राकेश मीणा ने बताया गया है कि तस्कर के गांजा की खेप लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की सूचना मिली थी.

जिस पर फौरन कार्रवाई करते हुए एसएसबी जवानों को नाका में लगाया गया था. इस दौरान अहले सुबह करीब साढ़े 3 बजे एसएसबी जवानों ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी जवानों द्वारा जब्त गांजे के साथ दोनों गिरफ्तार तस्कर को भंगहा थाना के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीमावर्ती पिपरपाति निवासी इम्तियाज आलम एवं नेपाल के महादेव पट्टी निवासी सुखाराम के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें: जमुई में टमाटर के नीचे छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त, एक गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: बिहार में नशीले पदार्थों की तस्करी (Drug trafficking rises in Bihar) लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला बेतिया का है, यहां एसएसबी जवानों ने गांजे की तस्करी करते दो लोगों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है. एसएसबी जवानों को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग गांजे की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद एसएसबी के जवानों ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार दोनों तस्करों को भंगहा थाना (Bhangaha Police Station) को सुपुर्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: भागलपुर में ट्रेन से 935 कछुए बरामद, 5 महिला सहित 8 गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मैनाटांड भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने पिलर संख्या 423 के समीप से 35 किलो गांजा के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. गांजा की कीमत लगभग 14 लाख रुपये आंकी गई है. नगरदेही कैंप में तैनात उपनिरीक्षक राकेश मीणा के नेतृत्व में जवानों के साथ बुधवार की सुबह कार्रवाई की गई. एसएसबी के उप निरीक्षक राकेश मीणा ने बताया गया है कि तस्कर के गांजा की खेप लेकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की सूचना मिली थी.

जिस पर फौरन कार्रवाई करते हुए एसएसबी जवानों को नाका में लगाया गया था. इस दौरान अहले सुबह करीब साढ़े 3 बजे एसएसबी जवानों ने तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. एसएसबी जवानों द्वारा जब्त गांजे के साथ दोनों गिरफ्तार तस्कर को भंगहा थाना के हवाले कर दिया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सीमावर्ती पिपरपाति निवासी इम्तियाज आलम एवं नेपाल के महादेव पट्टी निवासी सुखाराम के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें: जमुई में टमाटर के नीचे छुपाकर हो रही थी शराब की तस्करी, पुलिस ने किया जब्त, एक गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.