बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन (Industries Minister Shahnawaz Hussain) ने एक एग्रो इंडस्ट्रीज (Agro Industries Inaugurated In Bettiah) का उद्घाटन किया. इस उद्घाटन समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और डिप्टी सीएम रेणु देवी भी मौजूद रहीं. आपको बता दें कि इस एग्रो कंपनी को आत्मनिर्भर भारत की सोच के साथ खोला गया है. जिसमें 100 लोगों को तुरंत रोजगार मुहैया कराया जाएगा. वहीं, शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अब बिहार में रोजगार की कमी नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें: नीरज बबलू के बाद शाहनवाज बोले- चिराग पासवान NDA के साथ
पिछले साल कोरोना काल के दौरान ही इस इंडस्ट्रियल एरिया में नींव रखी गई थी, जो अब धरातल पर उतर चुकी है. अब जिले के सभी पशुपालकों को कम दाम और अच्छे गुणवत्ता का पशु चारा मिल सकेगा. पशुपालकों को अब बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. फिलहाल यहां करीब 100 टन पशु चारा प्रतिदिन उत्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: भागलपुर पहुंचे मंत्री शाहनवाज हुसैन ने गोपाल मंडल पर किए गए सवालों को किया अनसुना
कम्पनी के मालिक ने बताया कि अभी इसकी शुरुआत जिला स्तर पर की गई है. लेकिन धीरे-धीरे इसे राज्यस्तर तक बढ़ाया जाएगा. जिससे पशुपालकों को अच्छे और कम दामों में पशु चारा उपलब्ध हो सके. वहीं, उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि चंपारण में पशु आहार के लिए एग्रो कंपनी खोला गया हैं. जो बहुत ही सराहनीय है. 10 करोड़ की लागत से खुले एग्रो कंपनी में तुरंत 100 लोगों को रोजगार मिलेगा. सरकार ऐसे ही पूरे बिहार में उद्योग का जाल बिछाकर लोगों को रोजगार मुहैया कराएगी.
'मैं सभी को इस कंपनी के उद्घाटन के लिए बधाई देता हूंं. इस कंपनी के लिए 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. यहां पशुओं के लिए आहार तैयार किया जा सकेगा. इसके साथ ही 100 लोगों को तुरंत नौकरी दी जाएगी. बिहार में रोजगार मिलना शुरू हो गया है. लोग कहते थे कि आखिर रोगजार कब मिलेगा, तो अब नीतीश सरकार रोजगार देगी. जिससे पशुपालकों को पशुओं के लिए आसानी से चारा मिल सकेगा.' -सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री