ETV Bharat / state

हल्की बारिश में गिरी नाले की दीवार, घटिया निर्माण कार्य की खुली पोल

बेतिया के नरकटियागंज में बनी नाले की नई दीवार हल्की बारिश में गिर गई. लोगों का कहना है कि ये भ्रष्टाचार की निशानी है.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 6:35 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज प्रखंड के चमुआ से सैदपुर जाने वाले मार्ग में बन रहे नाला का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया है. इसके साथ ही लोगों ने घटिया निर्माण को लेकर चिंता जताते हुए मामले में जांच की मांग की. बात दें कि नाले का निर्माण 15 दिन पहले हुआ था.

बताया जाता है कि करीब दो सप्ताह से मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत गली नाली योजना में नाला का निर्माण हो रहा था. इसमें स्थानीय बालू और दो नंबर ईंट का प्रयोग किया गया है. लोगों का कहना है कि इतना ही नहीं बालू और सीमेंट के उचित मिश्रण का भी ख्याल नहीं रखा गया. इसका परिणाम हल्की बारिश में निर्माणाधीन नाला के गिर जाने की घटना घटी है.

मुखिया की निगरानी में बना नाला
वार्ड सदस्य संगीता देवी के पति बाला राम से पूछने पर बताया कि मुखिया जी खुद से यह काम करवा रहे हैं. इससे मुझे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि काम कैसे हुआ है, मुझे उससे कोई मतलब नहीं.

'फिर से होगा पुनर्निर्माण'
वहीं, मुखिया बाबू साहेब तिवारी ने कहा कि किसी योजना के तहत इस नाले का निर्माण नहीं हुआ है. बीडीओ साहब के कहने पर हमने स्वयं की राशि से नाला का निर्माण कराया है. उन्होंने कहा कि नाला बारिश के पानी की वजह से गिरा है. उसका पुनर्निर्माण कराया जाएगा.

बेतिया: नरकटियागंज प्रखंड के चमुआ से सैदपुर जाने वाले मार्ग में बन रहे नाला का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया है. इसके साथ ही लोगों ने घटिया निर्माण को लेकर चिंता जताते हुए मामले में जांच की मांग की. बात दें कि नाले का निर्माण 15 दिन पहले हुआ था.

बताया जाता है कि करीब दो सप्ताह से मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत गली नाली योजना में नाला का निर्माण हो रहा था. इसमें स्थानीय बालू और दो नंबर ईंट का प्रयोग किया गया है. लोगों का कहना है कि इतना ही नहीं बालू और सीमेंट के उचित मिश्रण का भी ख्याल नहीं रखा गया. इसका परिणाम हल्की बारिश में निर्माणाधीन नाला के गिर जाने की घटना घटी है.

मुखिया की निगरानी में बना नाला
वार्ड सदस्य संगीता देवी के पति बाला राम से पूछने पर बताया कि मुखिया जी खुद से यह काम करवा रहे हैं. इससे मुझे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि काम कैसे हुआ है, मुझे उससे कोई मतलब नहीं.

'फिर से होगा पुनर्निर्माण'
वहीं, मुखिया बाबू साहेब तिवारी ने कहा कि किसी योजना के तहत इस नाले का निर्माण नहीं हुआ है. बीडीओ साहब के कहने पर हमने स्वयं की राशि से नाला का निर्माण कराया है. उन्होंने कहा कि नाला बारिश के पानी की वजह से गिरा है. उसका पुनर्निर्माण कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.