ETV Bharat / state

बेतिया: नष्ट किये गये आधा दर्जन थानों के जब्त, हजारों लीटर देसी-विदेशी शराब - Country liquor destroyed in bettiah

पश्चिम चंपारण के बेतिया के शिकारपुर थाना परिसर में आधा दर्जन थानों के जब्त हजारों लीटर विदेशी और देसी शराब को मजिस्ट्रेट, बीडीओ की उपस्थिति में नष्ट किया गया. इस दौरान उत्पाद विभाग की सब इंस्पेक्टर के साथ शिकारपुर थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.

liquor destroyed in bettiah
liquor destroyed in bettiah
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 6:12 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): शिकारपुर थाना परिसर में गुरुवार की रात्री अधिकारियों की देख-रेख में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया. थाना परिसर के बगल में जेसीबी से गड्ढा खोदकर अवैध शराब की बोतल को उसमें दफन कर दिया गया.

हजारों लीटर देसी-विदेशी शराब नष्ट
शिकारपुर,पुरुषोत्तमपुर,लौरिया,सहोद्रा, मटीअरिया व गौनाहा थाना क्षेत्र के करीब दर्जनों कांड में जब्त हजारों लीटर विदेशी व देसी शराब को मजिस्ट्रेट बीडीओ सतीश कुमार,मध निषेध विभाग की एसआई ममता कुमारी,शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता समेत अन्य थाना के पदाधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया.

liquor destroyed in bettiah
हजारों लीटर देसी विदेशी शराब नष्ट

कई थानों की पुलिस रही मौजूद
आधा दर्जन थानो के जब्त हजारों लीटर विदेशी और देसी शराब को नष्ट किया गया. मजिस्ट्रेट सतीश कुमार ने बताया कि कई थानों के जब्त विदेशी व देसी शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान अन्य थानो के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.

पश्चिम चंपारण(बेतिया): शिकारपुर थाना परिसर में गुरुवार की रात्री अधिकारियों की देख-रेख में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब का विनिष्टिकरण किया गया. थाना परिसर के बगल में जेसीबी से गड्ढा खोदकर अवैध शराब की बोतल को उसमें दफन कर दिया गया.

हजारों लीटर देसी-विदेशी शराब नष्ट
शिकारपुर,पुरुषोत्तमपुर,लौरिया,सहोद्रा, मटीअरिया व गौनाहा थाना क्षेत्र के करीब दर्जनों कांड में जब्त हजारों लीटर विदेशी व देसी शराब को मजिस्ट्रेट बीडीओ सतीश कुमार,मध निषेध विभाग की एसआई ममता कुमारी,शिकारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता समेत अन्य थाना के पदाधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट किया गया.

liquor destroyed in bettiah
हजारों लीटर देसी विदेशी शराब नष्ट

कई थानों की पुलिस रही मौजूद
आधा दर्जन थानो के जब्त हजारों लीटर विदेशी और देसी शराब को नष्ट किया गया. मजिस्ट्रेट सतीश कुमार ने बताया कि कई थानों के जब्त विदेशी व देसी शराब को नष्ट किया गया. इस दौरान अन्य थानो के पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.