बेतिया: पूरे देश मे 72वें गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को लेकर अलर्ट है. वहीं, नरकटियागंज स्टेशन क्षेत्र और ट्रेनों में विशेष सर्च अभियान शुरू किया गया है. एसएसबी के जवानों ने डॉग स्क्वायड के साथ नरकटियागंज स्टेशन पर विशेष सर्च अभियान चलाया.
स्टेशन परिसर और सप्तक्रांति एक्सप्रेस में सर्च अभियान चलाया गया. प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के सामानों की जांच की गई. संदिग्ध दिख रहे सामानों की विशेष तौर पर डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की गई. जीआरपी और एसएसबी ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया.
"26 जनवरी को देखते हुए वरीय अधिकारियों के आदेशानुसार ट्रेनों और स्टेशन पर यात्रीयों के समान की तलाशी डॉग स्क्वायड द्वारा की गई. यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा." संतोष कुमार, थानाध्यक्ष
यह भी पढ़ें- बेतिया: कर्मचारियों को बंधक बना सेंट्रल बैंक से दिनदहाड़े 2.5 लाख की लूट