ETV Bharat / state

बगहा: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर SDM ने की बैठक, कोरोना के मद्देनजर दिए कई निर्देश

गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर बगहा अनुमंडल अधिकारी शेखर आनंद ने बगहा दो प्रखण्ड सभागार में बैठक की. इस मौके पर उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये.

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 5:36 PM IST

झंडोत्तोलन को लेकर
झंडोत्तोलन को लेकर

बगहा: जिले के बगहा अनुमंडल परिसर मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम शेखर आनंद ने अन्य विभाग के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ बैठक बात की. इस दौरान झंडोत्तोलन की तैयारियों सेको लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये.

झंडोत्तोलन को लेकर हुई बैठक
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर बगहा अनुमंडल अधिकारी शेखर आनंद ने बगहा दो प्रखण्ड सभागार में बैठक की. इस बैठक में अन्य विभाग के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, पुलिस कर्मी समेत पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. जिसमें कोरोना काल में झंडोतोलन को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई.

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए होगा झंडोतोलन
अनुमंडल मैदान परिसर समेत अन्य कार्यालयों में होने वाले झंडोतोलन के मद्देनजर सम्पन्न हुए इस बैठक में एसडीएम ने कई दिशा निर्देश दिया. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए झंडोतोलन की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की बात कही. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने के गाइडलाइन का पालन करना होगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर नहीं रहेगी पाबंदी
गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोतोलन के उपरांत झांकी निकालने अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक नहीं रहेगी. लेकिन उसके लिए केंद्र सरकार से कोरोना संक्रमण को लेकर जो गाइड लाइंस जारी किए गए हैं. उनका पालन अति आवश्यक होगा. बता दें कि विद्यालयों के खुलने के बाद इस मौके पर कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारियां चल रही हैं. लिहाजा प्रशासन ने इसके लिए कड़े दिशा निर्देश दिए हैं.

बगहा: जिले के बगहा अनुमंडल परिसर मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसडीएम शेखर आनंद ने अन्य विभाग के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ बैठक बात की. इस दौरान झंडोत्तोलन की तैयारियों सेको लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिये.

झंडोत्तोलन को लेकर हुई बैठक
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले झंडोत्तोलन को लेकर बगहा अनुमंडल अधिकारी शेखर आनंद ने बगहा दो प्रखण्ड सभागार में बैठक की. इस बैठक में अन्य विभाग के अधिकारी, जन प्रतिनिधि, पुलिस कर्मी समेत पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए. जिसमें कोरोना काल में झंडोतोलन को लेकर कई बिन्दुओं पर चर्चा हुई.

कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए होगा झंडोतोलन
अनुमंडल मैदान परिसर समेत अन्य कार्यालयों में होने वाले झंडोतोलन के मद्देनजर सम्पन्न हुए इस बैठक में एसडीएम ने कई दिशा निर्देश दिया. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए झंडोतोलन की तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की बात कही. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने के गाइडलाइन का पालन करना होगा.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर नहीं रहेगी पाबंदी
गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडोतोलन के उपरांत झांकी निकालने अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक नहीं रहेगी. लेकिन उसके लिए केंद्र सरकार से कोरोना संक्रमण को लेकर जो गाइड लाइंस जारी किए गए हैं. उनका पालन अति आवश्यक होगा. बता दें कि विद्यालयों के खुलने के बाद इस मौके पर कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी तैयारियां चल रही हैं. लिहाजा प्रशासन ने इसके लिए कड़े दिशा निर्देश दिए हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.