बगहा: एसडीएम ने बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में बनाये गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. लिहाजा बिना संकोच और भय के लोग आकर यहां अपना इलाज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: गया: लोगों को मौत के मुंह में धकेल रही है सिस्टम की यह लापरवाही
बगहा अनुमंडलीय अस्पताल प्रांगण में बने एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में 150 बेड का कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया है. जहां कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रहे लोगों का बेहतर इलाज किया जा रहा है. बता दें कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पहले 100 बेड की व्यवस्था थी. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 150 बेड का कर दिया गया है.
सेंटर में बेडों की संख्या बढ़ी
एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान बताया कि तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए कोविड केयर सेंटर में बेडों की संख्या बढ़ा दी गई है और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई है. साथ ही चिकित्सकों की टीम 24 घंटे अपनी निगरानी में मरीजों का समुचित इलाज कर रहे हैं. लिहाजा उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिना हिचक और भय के कोविड केयर सेंटर में आकर इलाज का लाभ उठा सकते हैं.
कई मरीजों ने कोरोना को दी मात
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. केबीएन सिंह ने बताया कि इलाके में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला है. नतीजतन सभी चिकित्सक आइसोलेशन वार्ड में उपस्थित मरीजों की सेवा में दिन रात जुटे हैं. यही वजह है कि दर्जनों कोरोना संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है और अब अपने परिवार के साथ रह रहे हैं.