ETV Bharat / state

बगहा: एसडीएम ने किया पीडीएस दुकानदारों का औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप - एसडीएम ने जनवितरण प्रणाली दुकानों की जांच की

एसडीएम ने पीडीएस दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पीडीएस दुकानों और नल जल योजना की जांच की गई. एक पीडीएस दुकान को सील भी किया गया.

बगहा
एसडीएम ने किया पीडीएस दुकानों की जांच
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 3:17 PM IST

पश्चिम चंपारण, (बगहा): ठकराहां प्रखण्ड में एसडीएम ने जनवितरण प्रणाली दुकानों सहित नल जल योजना में हुए कार्यों की जांच की. इस दौरान उन्होंने तकरीबन आधा दर्जन पीडीएस दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया और एक दुकान में अनियमितता पाए जाने के बाद सील करने का आदेश जारी किया.

लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
दरअसल, योजनाओं में लूट-खसोट और अनियमितता बरते जाने की शिकायत एसडीएम के कार्यालय में लंबे समय से आ रही थी. खासकर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन बांटने में गड़बड़ी करने के ज्यादा मामले थे. जिसको लेकर एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया और स्वयं सभी डीलरों के यहां जाकर राशन का स्टॉक, पॉश मशीन की जांच व वितरण पंजियों का मिलान किया.

एसडीएम ने किया पीडीएस दुकानों की जांच
दुकानदारों सहित वार्ड सदस्यों में मचा हड़कंप ठकराहां प्रखण्ड बिहार यूपी सीमा पर बसा है और गण्डक नदी के पार होने की वजह से वरीय अधिकारी इस इलाके में कम आ पाते हैं. लिहाजा एसडीएम के पहुंचते ही पीडीएस दुकानदारों सहित मुखिया और वार्ड सदस्यों में हड़कंप मच गया. यहां तक कि प्रखण्ड कर्मी भी सकते में आ गए. एसडीएम ने नल जल योजना और पैक्स केंद्रों की भी जांच की और बीडीओ सीओ समेत अन्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए.

पश्चिम चंपारण, (बगहा): ठकराहां प्रखण्ड में एसडीएम ने जनवितरण प्रणाली दुकानों सहित नल जल योजना में हुए कार्यों की जांच की. इस दौरान उन्होंने तकरीबन आधा दर्जन पीडीएस दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया और एक दुकान में अनियमितता पाए जाने के बाद सील करने का आदेश जारी किया.

लंबे समय से मिल रही थी शिकायतें
दरअसल, योजनाओं में लूट-खसोट और अनियमितता बरते जाने की शिकायत एसडीएम के कार्यालय में लंबे समय से आ रही थी. खासकर जनवितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा राशन बांटने में गड़बड़ी करने के ज्यादा मामले थे. जिसको लेकर एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया और स्वयं सभी डीलरों के यहां जाकर राशन का स्टॉक, पॉश मशीन की जांच व वितरण पंजियों का मिलान किया.

एसडीएम ने किया पीडीएस दुकानों की जांच
दुकानदारों सहित वार्ड सदस्यों में मचा हड़कंप ठकराहां प्रखण्ड बिहार यूपी सीमा पर बसा है और गण्डक नदी के पार होने की वजह से वरीय अधिकारी इस इलाके में कम आ पाते हैं. लिहाजा एसडीएम के पहुंचते ही पीडीएस दुकानदारों सहित मुखिया और वार्ड सदस्यों में हड़कंप मच गया. यहां तक कि प्रखण्ड कर्मी भी सकते में आ गए. एसडीएम ने नल जल योजना और पैक्स केंद्रों की भी जांच की और बीडीओ सीओ समेत अन्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.