ETV Bharat / state

बगहा: तैयारियों का जायजा लेने घाटों पर पहुंची SDM, दिए कई दिशा निर्देश - Chhath Puja in Bagaha

नहाय खाय के साथ चार दिवसीय आस्था व उपासना के महापर्व छठ (Chhath Puja 2022) की शुरुआत हो गई है. ऐसे में छठ घाटों पर पूजा की तैयारियों को लेकर लोग जुट गए हैं. बगहा, रामनगर और आस पास के इलाकों में छठ घाटों का नए एसडीएम ने निरीक्षण किया और कई दिशा निर्देश भी दिए.

छठ घाटों का जायजा लेती एसडीएम व अन्य
छठ घाटों का जायजा लेती एसडीएम व अन्य
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 3:02 PM IST

बगहाः बिहार के बगहा में लोक आस्था (Chhath Puja in Bagaha) और उपासना के महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर है. तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी लगातार जायजा लिया जा रहा है और अधिकारियों द्वारा आयोजकों को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में नारायणी गण्डक नदी के साथ-साथ रामनगर स्थित प्राचीन रामरेखा नदी तट पर नवागत आईएएस डॉ. अनुपमा सिंह (SDM inspected Chhath Ghats in bagaha) ने दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू, पटना के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

घाट पर तैयारियों का जायजाः महापर्व छठ पूजा को लेकर घाट के तैयारियों का जायजा लेने रामनगर पहुंची अनुमंडल पदाधिकारी अनुपमा सिंह ने पहले रामनगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में हिस्सा लिया और फिर रामनगर के मुख्य छठ घाट का निरीक्षण भी किया. मौके पर मौजूद रामनगर के कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी के साथ साथ छठ पूजा समिति को ठीक ढंग से व्यवस्था रखने का एसडीएम (SDM) ने निर्देश दिया. छठ घाट पर व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसका ध्यान रखने की हिदायत भी दी. इस दौरान बगहा एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने कहा कि पटाखों की बिक्री और प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. पटाखा बजाते या बेचते हुए जो भी पकड़े जाएंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल पर शिकंजाः इस मौके पर रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम, अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष अनंत राम, समाजसेवी नागेन्द्र साह, अरमान खान, सोनू सिंह व शेख गुड्डू के अलावा पूर्व उप सभापति पूनम द्विवेदी आदि मौजूद रहे. बता दें कि दीपावली की रात आतिशबाजी में कई जगहों पर पटाखों से निकली चिंगारी के कारण आग लगने से भारी क्षति हुई थी. लिहाजा प्रशासन ने अब जिले में पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल पर शिंकजा कसने की कवायद तेज कर दी है.

घाटों पर बैरिकेडिंग का निर्देशः बता दें कि बगहा में गण्डक नारायणी नदी में पानी का बहाव तेज है और ज्यादा पानी होने के कारण तकरीबन 87 घाटों को खतरनाक माना गया है. एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंधन करने का निर्देश देते हुए छठ समितियों के साथ समन्वय बना संवेदनशील घाटों पर बैरिकेटिंग का निर्देश दिया है.

बगहाः बिहार के बगहा में लोक आस्था (Chhath Puja in Bagaha) और उपासना के महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर है. तैयारियों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी लगातार जायजा लिया जा रहा है और अधिकारियों द्वारा आयोजकों को दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं. इसी क्रम में नारायणी गण्डक नदी के साथ-साथ रामनगर स्थित प्राचीन रामरेखा नदी तट पर नवागत आईएएस डॉ. अनुपमा सिंह (SDM inspected Chhath Ghats in bagaha) ने दर्जनों छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू, पटना के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़

घाट पर तैयारियों का जायजाः महापर्व छठ पूजा को लेकर घाट के तैयारियों का जायजा लेने रामनगर पहुंची अनुमंडल पदाधिकारी अनुपमा सिंह ने पहले रामनगर थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में हिस्सा लिया और फिर रामनगर के मुख्य छठ घाट का निरीक्षण भी किया. मौके पर मौजूद रामनगर के कार्यपालक पदाधिकारी ऋषिकेश अवस्थी के साथ साथ छठ पूजा समिति को ठीक ढंग से व्यवस्था रखने का एसडीएम (SDM) ने निर्देश दिया. छठ घाट पर व्रतियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो इसका ध्यान रखने की हिदायत भी दी. इस दौरान बगहा एसडीएम डॉ अनुपमा सिंह ने कहा कि पटाखों की बिक्री और प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. पटाखा बजाते या बेचते हुए जो भी पकड़े जाएंगे उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल पर शिकंजाः इस मौके पर रामनगर एसडीपीओ सत्यनारायण राम, अंचलाधिकारी विनोद कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष अनंत राम, समाजसेवी नागेन्द्र साह, अरमान खान, सोनू सिंह व शेख गुड्डू के अलावा पूर्व उप सभापति पूनम द्विवेदी आदि मौजूद रहे. बता दें कि दीपावली की रात आतिशबाजी में कई जगहों पर पटाखों से निकली चिंगारी के कारण आग लगने से भारी क्षति हुई थी. लिहाजा प्रशासन ने अब जिले में पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल पर शिंकजा कसने की कवायद तेज कर दी है.

घाटों पर बैरिकेडिंग का निर्देशः बता दें कि बगहा में गण्डक नारायणी नदी में पानी का बहाव तेज है और ज्यादा पानी होने के कारण तकरीबन 87 घाटों को खतरनाक माना गया है. एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा के लिए बेहतर प्रबंधन करने का निर्देश देते हुए छठ समितियों के साथ समन्वय बना संवेदनशील घाटों पर बैरिकेटिंग का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.