प. चंपारण(बगहा): मसान नदी किनारे बांध निर्माण कार्य को पुनः सुचारू रूप से शुरू कराने को ले सपही पंचायत के इमरती कटहरवा गांव में एसडीएम ने सांसद व विधायक की मौजूदगी में ग्रामीणों के साथ बैठक की. दरअसल, एक माह पूर्व ग्रामीणों ने बांध निर्माण कार्य यह कहकर बंद करा दिया था कि पहले गाइड बांध बनाने की उनकी मांग मानी जाए. उसके बाद ही बांध निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- रेलवे यार्ड में पड़ा है Isolation Coach, इधर बेड के अभाव में तड़पकर दम तोड़ रहे मरीज
प्रशासन ने मान ली ग्रामीणों की मांग
इसी के मद्देनजर एसडीएम ने विधायक व सांसद की उपस्थिति में ग्रामीणों के साथ बैठक की. आश्वासनों के बाद पुनः बांध निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही है. एसडीएम शेखर आनंद ने बताया कि ग्रामीणों का कहना था कि इस बांध के निर्माण से उनके इलाके पर कटाव का खतरा बढ़ेगा. इसलिए ग्रामीणों की मांग मान ली गई है. अब शुक्रवार से सुचारू रूप से बांध निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
ग्रामीणों ने कई दफा किया था प्रदर्शन
बता दें कि रामनगर के सपही पंचायत अंतर्गत कई गांव के लोग बाढ़ व कटाव से हर साल प्रभावित होते हैं. मसान नदी पर बांध के अलावा एक गाइड बांध के निर्माण समेत अन्य मांगों को ले ग्रामीण लगातार प्रदर्शन करते आ रहे थे. बांध निर्माण कार्य रुकवाने की गुहार लगाई थी. लिहाजा, एक माह पूर्व एसडीएम ने कार्य बंद करने का आदेश दिया था. तब से ही काम ठप था.
सांसद ने कहा, सरकार को भेज दिया गया है प्रपोजल
मौके पर मौजूद राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि ग्रामीणों की मांग का प्रपोजल सरकार को भेज दिया गया है. अगले सीजन में गाइड बांध का भी निर्माण होगा. तब तक मसान नदी किनारे बांध निर्माण को ले प्रशासन और ग्रामीणों के साथ सहमति बन गई है. वहीं विधायक राम सिंह ने भी कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. क्योंकि इलाके के लोग बाढ़ की विभीषिका से प्रत्येक वर्ष तबाह होते हैं.
यह भी पढ़ें- म्यूटेशन से और खतरनाक बनकर लौटा कोरोना वायरस, संक्रामकता अधिक होने से बढ़ी मुसीबत
यह भी पढ़ें- कारनामा-ए-PMCH: पहले जिंदा को बनाया 'मुर्दा', अब उसकी कोविड रिपोर्ट में भी कर दिया 'झोल'