बेतिया: चनपटिया लोहिया स्वच्छ भारत मिशन 2 के तहत प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को स्वच्छाग्रहियों के चयन को लेकर स्क्रीनिंग की गई. जिसमें 86 युवाओं ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में बीडीओ दीनबंधु दिवाकर मौजूद रहे.
शौचालय निर्माण को लेकर जागरुकता
स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करते हुए बीडीओ कहा कि ओडीएफ-2 में शौचालय निर्माण से वंचित लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके साथ ही उन्हें शौचालय निर्माण के लिए तैयार किया जाएगा. जिससे कि कोई भी व्यक्ति या परिवार खुले में शौच न करें.
स्वच्छता के प्रति जागरुकता
बैठक में मौजूद युवाओं के शैक्षणिक कागजातों की जांच और मौखिक रुप से जांच की गई. इस दौरान सफल लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुकता अभियान में भागीदारी निभाने की बात कही गई. इस मौके पर बीडीओ दीनबंधु दिवाकर, डीसीएम प्रतिनिधि शशि रंजन कुमार और बीसीएम धनंजय कुमार मौजूद रहे.