ETV Bharat / state

फोन पर बात करते हुए सड़क पार कर रहा युवक, स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर तो 15 फीट दूर जा गिरा.. VIDEO वायरल - बगहा में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला

बगहा में सड़क हादसा (Road Accident In Bagaha) का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक फोन पर बात करते हुए सड़क पार कर रहा है, इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन उसे टक्कर दिया. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

बगहा में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला
बगहा में स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 3:02 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचल (Scorpio crushed bike rider in Bagaha) दिया. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह हादसा चार दिन पहले का बताया जा रहा है. घटना बगहा एक चित्रांगदा सिनेमा के पास नेशनल हाईवे 727 की बताई जा रही है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- छपरा में तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत

सड़क हादसे का वीडियो वायरल: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सड़क पार करने के दौरान फोन से बातें कर रहा है. तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी आती है और जब व्यक्ति का ध्यान उस तरफ जाता है तो वह बचने का प्रयास करता है, लेकिन भाग नहीं पाता और गाड़ी की चपेट में आने के बाद 15 से 20 फीट दूर हवा में उछल कर जा गिरता है.

स्कॉर्पियों ने युवक को मारी टक्कर: बता दें कि यह भीड़भाड़ वाली जगह है. बावजूद यहां गति कम रखने के बजाय काफी तेज गति से वाहन चलाते हुए लोग दिखते हैं. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है, उसका नाम भागवत है और वह बगहा के चखनी गांव का रहने वाला है. उक्त व्यक्ति राज रतन कपड़ा शोरूम में काम करता है. घटना के दिन शाम को शोरूम से निकलने के बाद वह टेंपू पकड़ कर घर जाने के लिए निकला था. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में यह हादसा होता है.

जीएमसीएच में चल रहा युवक का इलाज: हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से और अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां से भागवत को बेतिया जीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अभी भागवत का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है और वह जिंदगी-मौत के बीच में जूझ रहे हैं. हालांकि पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया है और वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बगहा: बिहार के बगहा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचल (Scorpio crushed bike rider in Bagaha) दिया. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह हादसा चार दिन पहले का बताया जा रहा है. घटना बगहा एक चित्रांगदा सिनेमा के पास नेशनल हाईवे 727 की बताई जा रही है. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- छपरा में तेज रफ्तार ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर मौत

सड़क हादसे का वीडियो वायरल: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सड़क पार करने के दौरान फोन से बातें कर रहा है. तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी आती है और जब व्यक्ति का ध्यान उस तरफ जाता है तो वह बचने का प्रयास करता है, लेकिन भाग नहीं पाता और गाड़ी की चपेट में आने के बाद 15 से 20 फीट दूर हवा में उछल कर जा गिरता है.

स्कॉर्पियों ने युवक को मारी टक्कर: बता दें कि यह भीड़भाड़ वाली जगह है. बावजूद यहां गति कम रखने के बजाय काफी तेज गति से वाहन चलाते हुए लोग दिखते हैं. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है, उसका नाम भागवत है और वह बगहा के चखनी गांव का रहने वाला है. उक्त व्यक्ति राज रतन कपड़ा शोरूम में काम करता है. घटना के दिन शाम को शोरूम से निकलने के बाद वह टेंपू पकड़ कर घर जाने के लिए निकला था. इसी दौरान सड़क पार करने के क्रम में यह हादसा होता है.

जीएमसीएच में चल रहा युवक का इलाज: हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से और अनुमंडलीय अस्पताल बगहा लाया गया. जहां से भागवत को बेतिया जीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि अभी भागवत का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है और वह जिंदगी-मौत के बीच में जूझ रहे हैं. हालांकि पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़ लिया है और वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jan 2, 2023, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.